(05/09/2014) 
शिक्षकों और पत्रकारों को मिला डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति सम्मान 2014
पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 127वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ द्वारा दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशनल क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एम एस धीर,पूर्व शिक्षा मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ

 ने शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और पत्रकारों को 30वां डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं मीडिया सम्मान 2014 प्रदान किया। इस मौके पर डीडी न्यूज़( दूरदर्शन समाचार) के वरिष्ठ संवाददाता गिरीश निशाना को भी 30वां  डॉ एस.राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय मीडिया सम्मान 2014 प्रदान किया गया। गिरीश निशाना पिछले दस वर्षों से डीडी न्यूज़ मे अपनी सेवा दे रहे हैं। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए इस वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर यह पुरस्कार दिया गया है।  

मीडिया के क्षेत्र में जिन अन्यमहत्वपूर्ण मीडिया कर्मियों को सम्मान दिया गया है उनमें लोकसभा टी.वीके एंकर अनुराग दीक्षितविख्यात पत्रकार एवं लेखक इंदौर से पकाश हिन्दुस्तानीएशियन अकादमी ऑफ फिल्म टी.वी के अध्यक्ष डॉसंदीप मारवाहजे.आर.मीडिया इंस्टीटयूट की चीफ कॉर्डिनेटर श्रीमती सुमित्रा गोयलपंजाब ेसरीदिल्ली के मुख्य उपसंपांदक परविन्दर शारदासांसदों की पत्रिका सेंन्टरल हॉल की रिसर्चर त्रकार एकता पुरोहित और जिया न्यूज के पिसिंपल कॉरस्पोंडेंट विभूति-रस्तोगी को भी यह सम्मान प्रदान किया गया।

Copyright @ 2019.