(05/09/2014) 
प्रधानमंत्री का भाषण देने का कदम भेदभावपूर्णः विक्रमादित्य सिंह
हि. प्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के खिलाफ जुलूस के दौरान इसे अपने प्रचार का हथकंडा और विद्यार्थियों के लिए बाध्यकारी कदम करार दिया है। जुलूस के दौरान युवा कांग्रेस सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने

कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य के जनजातीय और दूर-दराज क्षेत्रों में स्थितम विद्यालयों में प्रधानमंत्री के संदेश के प्रसारण में क्षेत्रीय बंधन हैं। यह संदेश केवल बड़े शहरों में ही प्रसारित करना संभव था और प्रधानमंत्री ने देश के जनजातीय और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों पर विचार नहीं किया। 
उन्होंने कहा कि यह कदम शहरों और कस्बों में रहे रहे बच्चों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के साथ भेदभाव करने वाला था। वास्तव में प्रधानमंत्री का संदेश कुछ ही बच्चों के लिए था जिसे सुनाने के लिए बच्चों को जबरन स्कूलों अथवा अन्य निर्धारित स्थलों परघंटों बैठाकर रखा गया।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी यह भूल गए हैं के देश में अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जहां इस प्रकार के प्रसारण की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से शिक्षा के नाम पर भेदभाव का मामला है। 
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका। 

Copyright @ 2019.