(08/09/2014) 
राष्‍ट्रपति ने साक्षर भारत पुरस्‍कार 2014 प्रदान किए
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (सितम्‍बर 08, 2014) को अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के अवसर पर साक्षर भारत पुरस्‍कार, 2014 प्रदान किए। इस समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, राष्‍ट्रपति ने कहा कि एक साक्षर और शिक्षित समाज, लोकतांत्रिक माध्‍यमों से समग्र आर्थिक और समाजिक विकास के लिए बेहतर रूप से कार्य कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि समाज को अधिक साक्षर बनाना ही समग्र एकता और विकास का मार्ग है। उन्‍होंने कहा कि इसलिए निरक्षरता को मिटाने के लिए साक्षरता के सभी पहलुओं पर खास ध्‍यान देना चाहिए। 

राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्‍हें यह जानकर प्रसन्‍नता का अनुभव हुआ है कि राष्‍ट्रीय साक्षरता अभियान ने महिला साक्षरता की दिशा में अपना ध्‍यान बढ़ा दिया है। उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि भारत में संपूर्ण साक्षरता की ओर हमारी मुहिम दो तथ्‍यों पर निर्भर करेगी। इनमें से एक अर्थपूर्ण और प्रभावी समाज का समर्थन और दूसरा समाज में सहयोग के साथ निरक्षरों को साक्षरता की मुख्‍यधारा में लाना है। 

इस अवसर पर केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन इरानी भी उपस्‍थित थीं। 
Copyright @ 2019.