(23/09/2014) 
देसी कट्टे 26 को
नोएडा, सेक्टर-18 स्थित होटल रेडिसन ब्लू में फिल्म देसी कट्टे के प्रमोश्न के लिए फिल्म निर्देशक आनंद कुमार, सुनील शेट्टी, अखिल कपूर, क्लोउडया, पहुंचे। सुनील शेट्टी ने बताया कि यह फिल्म स्र्पोटस को बढावा देती है। फिल्म की शूटिगं का ज्यादा भाग कानपुर, आगरा, गाजियाबाद में शूट किया गया है।

उन्होने बताया कि यह दो दोस्तों पर आधारित फिल्म है जो एक छोटे शहर के होते है, और ये कट्टे बनाते है। जिसमें सुनील शेट्टी रिटायार्ड आर्मी जनरल होते है और इनसे प्रभावित होकर इनके शूटिगं कोच बनकर एक सही दिशा दिखाते है। जो आगे चलकर एक युवक शूटिगं रेंज का बेहतरीन निशानेबाज बन जाता है, तो दूसरा अंडरवर्लड का शार्प शूटर। उन्होने बताया कि यह एक अपराध जगत की नहीं बल्कि अपराध कर रहे लोगों को सही रास्ता दिखाने का प्रयास है। रूपहले पर्दे से गायब हो रही पारिवारिक फिल्मों के बारे पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर मैं मानता हूं कि पारिवारिक फिल्में बनाकर निर्देशक कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते। कम लागत में अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए धड़ल्ले से फिल्में बनाई जा रही है। सुनील का कहना है कि बॉलीवुड में उन्होंने ही सबसे पहले बॉडी बनाने का दौर शुरू किया था और अब जो हीरो बॉडी बना रहे हैं ये उनकी ही नकल है। 
जिस तरह फिल्म के नाम में ट्विस्ट है उसी तरह फिल्म में भी ट्विस्ट है। फिल्म निर्देशक आनंद कुमार ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश में उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह  जिला गाजियाबाद भी बना चुके हैं। उन्होने बताया कि यह फिल्म अपराध जगत पर नहीं बल्कि स्पोर्टस पर आधारित है। 
Copyright @ 2019.