(26/09/2014) 
एन डी एम सी के शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने आज सायः तालकटोरा स्टेडियम परिसर में स्थित फेसिलिटी ब्लाक में एक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई कलाकृतियों का एक डिजिटल केटलॉग भी जारी किया है । इस कला प्रदर्शनी का आयोजन पालिका परिषद् द्वारा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत किया गया है ।

  इस कला प्रदर्शनी में देश के विभिन्न भागों से आए हुए कलाकारों द्वारा निर्मित चित्रकृतियॉ, मूर्तिशिल्प, फोटोग्राफस, ड्राईग और ग्राफिक्स प्रदर्शित किए गए हैं । इस कला प्रदर्शनी में देश के 26 राज्यों से 52 कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है । इन 52 कलाकृतियों को 4250 कलाकृतियों में से चुना गया है, जो देश के 2200 कलाकारों द्वारा भेजी गई थी ।

इस अवसर पर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने देश भर से आए हुए कलाकारों को बधाई दी और कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देशय युवा एवं नवोदित कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना भी है ।

श्री जलज श्रीवास्तव ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् देश में कला एवं संस्कृति का संरक्षण करने वाली एक शुभचिंतक नगरपालिका के रूप मंे पहचान बनाना चाहती है । उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तर पर पालिका परिषद् द्वारा इसी वर्ष अप्रैल में आयोजित की गई प्रदर्शनी का ही यह राष्ट्रीय स्तरीय स्वरूप है ।

इस प्रदर्शनी के एक भाग का उद्घाटन कल शाम विख्यात कलाकार पद्मभूषण श्री सतीश गुजराल की उपस्थिति में पालिका परिषद् अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने आइफेक्स गेलरी रफी मार्ग पर किया था ।

यह राष्ट्रीय प्रदर्शनी 30 सितम्बर, 2014 तक सभी लोगों के अवलोकन हेतु              खुली रहेगी ।  

Copyright @ 2019.