(26/09/2014) 
नीतिश, बादल, देवगौड़ा, शरद व चौटाला ने देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए, इनेलो प्रत्याशियों को विजयी बनाने का किया आह्वान
जींद की ऐतिहासिक रैली ने भीड़ व हाजिरी के लिहाज से सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और पौने दो साल बाद इनेलो प्रमुख झलक पाने के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था। देश के अनेक प्रमुख नेताओं ने गुरुवार

को जींद में चौधरी देवीलाल के जन्म शताब्दी सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यही चौधरी देवीलाल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हरियाणा के लोग एक बार फिर उसी तरह चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को बड़ी भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेंगे जिस तरह से 1989 में चौधरी देवीलाल ने देश की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई थी। जींद रैली में उमड़े जनसैलाब को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव, समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के भाई शीशपाल यादव व केसी त्यागी सहित देशभर के अनेक प्रमुख नेताओं ने सम्बोधित करते हुए चौधरी देवीलाल को किसानों, कमेरे वर्ग व गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन आम लोगों के लिए संघर्ष किया और प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद देश के इस सबसे बड़े पद को त्याग कर देश व दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की। रैली के लिए चुना गया जींद का सबसे बड़ा मैदान भी छोटा पड़ गया और रैली स्थल के अलावा शहर के चारों ओर दस से पंद्रह किलोमीटर लम्बे गाडिय़ों के काफिले जाम में फंसे रहे और लोगों को कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर रैली स्थल की ओर आना पड़ा। करीब छह घण्टे चली इस रैली के समापन तक भी रैली में आने वाले लोगों का सिलसिला जारी था। सभी वक्ताओं ने रैली को अभूतपूर्व व आज तक की सबसे बड़ी रैली बताया। इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला अपने पिता व स्व. उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को उनकी जन्म शताब्दी के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने व स्व. जननायक ज्येष्ठ पुत्र होने के नाते देश व प्रदेशभर से आए लाखों लोगों का आभार जताने के लिए बीमार होने के बावजूद डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में एयर एम्बुलेंस से जींद पहुंचे। करीब पौने दो साल बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार नजर आए इनेलो प्रमुख ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के अलावा रैली में आए लोगों का आभार जताया। इनेलो प्रमुख ने कहा कि चौधरी देवीलाल का सपना था कि हरियाणा के लोगों को ज्यादा सुख-सुविधाएं मिलें और हर नागरिक सम्पन्न व खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया था कि इससे इनेलो कमजोर हो जाएगी लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत से पहले से ज्यादा मजबूत हुई। उन्होंने आज की रैली की विश्व की विशालतम रैली बताते हुए कहा कि वे जेल से नहीं डरते क्योंकि उनकी रगों में चौधरी देवीलाल का खून है। उन्होंने कहा कि जिस समय उनका जन्म हुआ था उस समय अंग्रेज हुकूमत ने चौधरी देवीलाल को जेल में डाल रखा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अनेक आंदोलनों में भी जेल काटी और इमरजेंसी में उनके व उनके पिता चौधरी देवीलाल सहित परिवार के तीन लोग 19 महीने जेल में रहे। 
तालियों की गडग़ड़ाहट व चौटाला जिंदाबाद और चौधरी देवीलाल अमर रहे नारों के बीच इनेलो प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के तीन हजार बेरोजगार बच्चों को योग्यता के आधार पर नौकरी देकर कोई अपराध नहीं किया। अगर किसी गरीब का चुल्हा जलाना पाप है तो ओमप्रकाश चौटाला सारी उम्र जेल में काटने को तैयार है। पहले तीन हजार युवाओं को नौकरी दी थी और अब इनेलो सरकार बनने पर तीन लाख घरों में नौकरी देकर चुल्हा जलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सत्ता के भूखे लोग नहीं। देवीलाल ने प्रधानमंत्री चुने जाने पर अपना पद वीपी सिंह को देकर देश व दुनिया के सामने त्याग की एक नई मिसाल कायम की और इस त्याग के लिए चौधरी देवीलाल का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित विरोधी दल अनेक प्रकार की अफवाहें भी फैलाएंगे और आपको भ्रमित करने का भी प्रयास करेंगे। विरोधी दलों के टीवी प्रचार अथवा विभिन्न तरह के तथाकथित सर्वे के दुष्प्रचार से प्रभावित होने व लक्ष्य से भटकने की जरूरत नहीं है। आपसी मतभेद भुलाकर आप लोगों को जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर मेहनत करनी होगी और जब आपकी अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा तो फिर उनके शपथ लेने में क्या दिक्कत हो सकती है चाहे वे तिहाड़ में ही क्यों न हों। उन्होंने अपने पास खड़े इनेलो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अवतार भड़ाना की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब भड़ाना बिना विधायक बने छह महीने तक मंत्री रह सकता है तो फिर उनके लिए क्या अड़चन है? उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार का गठन ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा और विरोधियों को सबक सिखाने के लिए सभी साथी आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं ताकि गरीब लोगों का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जिन साथियों व कार्यकर्ताओं को उनकी पार्टी टिकट नहीं दे पाई उन्हें सरकार में विधायकों व मंत्रियों से भी ज्यादा मान-सम्मान मिलेगा। लोगों ने दोनों हाथ खड़े कर चौटाला जिंदाबाद के नारों के बीच उन्हें पूरा सहयोग व समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया। इनेलो प्रमुख के भाषण के दौरान लगातार गगनभेदी नारे लगते रहे और तालियों की गडग़ड़ाहट गंूजती रही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अच्छे प्रत्याशियों को चुनाव में खड़ा किया है और आपने प्रत्याशी को नहीं पार्टी को देखना है ताकि आपकी अपनी इनेलो की सरकार बन सके और प्रदेश का हर नागरिक सुखी व समृद्ध हो सके। उन्होंने इनेलो की ओर से जारी घोषणा पत्र को भी सरकार बनने पर लागू किए जाने का भरोसा दिलाया। आज की रैली में इनेलो कार्यकर्ताओं का हौसला सातवें आसमान पर पहुंचा दिया और करीब 20 महीनों बाद इनेलो प्रमुख की झलक पाने के बाद कार्यकर्ता निरंतर चौटाला जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते रहे। आज की रैली पांडु पिंडारा की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित की गई थी यहां सच्चाई एवं न्याय की प्रतीक पांडवों ने अपना संकट का समय बिताया था। इसी धरती पर अन्याय व अत्याचार को खत्म करने का संकल्प लेकर उन्होंने कुरुक्षेत्र की ओर कूच किया था। इनेलो प्रमुख ने उमड़े जनसैलाब से कहा कि आइये पांडवों की भांति हम सब मिलकर संघर्ष की प्रतीक इ पवित्र भूमि पर कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने का संकल्प लें, जननायक को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रैली को सम्बोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि जो लोग लोकसभा चुनाव में भ्रामक प्रचार से जनसमर्थन प्राप्त करने में सफल रहे आज वो 56 इंच का सीना कहां है जो कहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखा देंगे और चीन से जमीन वापिस ले लेंगे। अब चीन के प्रधानमंत्री आए और वहां उनके लोग घुसपैठ करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जो समाज को बांटने की राजनीति करते हैं उन्हें लोग पसंद नहीं करते। बिहार, राजस्थान व गुजरात के लोगों ने यह बात दिखा दी है और उत्तरप्रदेश में तो उनके परखचे उड़ गए। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने 1987 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता दल के गठन में अहम भूमिका निभाई और 1987 में हरियाणा से शुरू हुई परिवर्तन की लहर से ही 1989 में केंद्र में जनता दल की सरकार बनी। उन्होंने आने वाले विस चुनाव के लिए ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता दल परिवार के लोगों को एकजुट होना चाहिए। यही चौटाला देवीलाल को सच्ची स्द्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद चौधरी देवीलाल ने बिहार को अपने दूसरे घर के रूप में अपनाया था। आज वे उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करने आए हैं और आप लोगों के जोश से साफ है कि आप लोग चौधरी देवीलाल के आदर्शों पर चलने वाली और ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीत के बाद भाजपा का दिमाग सातवें आसमान पर आ गया और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बुजुर्गों का सम्मान नहीं कर सकते वे किसी का भला नहीं कर सकते। उन्होंने बुजुर्गों को अंधेरे घर में डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा के लोगों ने 1987 में चौधरी देवीलाल की सरकार बनाकर देश में एक बड़ी भूमिका निभाकर रास्ता तैयार किया था आज हरियाणा के लोग चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को भरपूर समर्थन देंगे ताकि वे बड़ी भूमिका निभा सकें। यही चौधरी देवीलाल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और वे लोगों के जोश को सलाम करते हैं। रैली को सम्बोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आज का दिन बेहद ऐतिहासिक दिन है जब लाखों लोगों का जनसैलाब अपने महबूब नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के बेटे ओमप्रकाश चौटाला जननायक के नक्शेकदम पर चलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं और प्रदेश में इनेलो की सरकार बने यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि उनका व चौधरी देवीलाल परिवार और इनेलो के साथ बेहद पुराना पारिवारिक, राजनैतिक व बेहद घनिष्ठ संंबंध है और वे यही कामना करते हैं कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश में इनेलो की सरकार बने। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के भाई शीशपाल यादव ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों को नमन किया और कहा कि आज की इस अपार रैली से साफ है कि आने वाले विस में ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी। जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने स्व. जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित करने हुए प्रदेशवासियों को एकजुट होने का आहवान किया और कहा कि हम सबको चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलकर उनके सपनों का देश बनाना है। रैली में इनेलो के प्रधान महासचिव डॉ. अजय चौटाला व एक रिकार्ड संदेश भी सुनाया गया जिसमें उन्होंने स्व. जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों द्वारा दिए गए सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताया। जनसभा को उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, पूर्व राज्यसभा सांसद संतोष भारतीय, इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवतार सिंह भड़ाना, इनेलो के वरिष्ठ नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह, विधायक रामपाल माजरा, हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, तेलू राम जोगी सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, युवा इनेलो नेता कर्ण चौटाला सहित इनेलो के सभी विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं व चौधरी देवीलाल परिवार के सदस्यों और उनके पुराने साथियों ने भी रैली में भाग लिया और स्व. जननायक को श्रद्धांजलि दी।
जिन्द से राजकुमार अग्रवाल कि रिपोर्ट

Copyright @ 2019.