(03/10/2014) 
मनोज तिवारी दिल्ली पब्लिक स्टार से सम्मानित
नई दिल्ली । कई वर्षों से पत्रकारिता, राजनीति, समाजसेवा, स्वास्थ्य व आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करती आ रही उदय सांस्कृतिक मंच द्वारा दिल्ली के कान्सटूयूशन क्लब में उदय सम्मान २०१४ और दिल्ली स्टार २०१४ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान दिल्ली की बसों में सुरक्षा करने वाली दिल्ली पुलिस की महिला शाखा की पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली पब्लिक स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही दिल्ली स्टार अवार्ड के लिए सात महानुभवों को सम्मानित किया गया।
उदय मंच के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि इस समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नाडिस, सांसद उदित राज, एसडीएमसी महापौर खुशीराम चुनार,दिल्ली पुलिस के स्पैशल कमिश्नर दीपक मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक कुमार, अनुराग कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता,आर.पी मीणा, विधायक मतीन अहमद, मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा नेता जयभगवान गोयल, व मंच के संरक्षक डी.के सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे। दिल्ली स्टार बनने वाले महानुभावों में जज राजबीर सिंह, अतिरिक्त सचिव गृहमंत्रालय सुरेश चंद पाडा (आईएएस) ईस्टर्न रेंज के संयुक्त आयुक्त संजय बैनीबाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी,पहलवान अमित दहिया, कथक नित्यागना नलिनी-कमलिनी, राठी इंडरस्ट्रीज के निदेशक विकास राठी, शामिल रहे। दिल्ली पुलिस की महिला शाखा की उपायुक्त वर्षा शर्मा को दिल्ली महिला स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस दौरान उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया। 
इसके साथ ही उदय सम्मान 2014 सम्मान पाने वाले अन्य लोगों में सदर बाजार के सहायक आयुक्त संजय कुमार सेन, एनडीएमसी के निदेशक ओ.पी मिश्रा, एम्स के डिप्टी डीन डॉ राकेश यादव, दिल्ली भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अजीत दुबे, मिसेज एशिया पैसेफिक माया सिंह, डूसू अध्यक्ष मोहित नागर, पत्रकार ज्ञान प्रकाश, निहाल सिंह, छायांकर सुभाष चोपड़ा, सहित नकली नोटों को पकड़ने वाली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम व अन्य लोग शामिल रहे।  इस दौरान नन्हें मुन्हें स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। जिसकी सभागार में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सरहाना की। 

Copyright @ 2019.