(05/10/2014) 
आदर्श रामलीला कमेटी में हास्य कवि सम्मेलन
आदर्श रामलीला कमेटी, फेस-2 अशोक विहार द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में कवि जगत के सुप्रसिद्ध कवि श्री हरिओम पँवार, श्री प्रताप फौजदार, श्री अरूण जैमिनी व श्री शम्भू मिश्रा सहित अनेक कवियों ने अपनी मौलिक रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं का आनन्द विभोर कर दिया।

अपने कविता पाठ के द्वारा वीर रस के कवि श्री हरिओम पँवार ने भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि देश के जनमानस की आपके कुशल नेतृत्व से बहुत अधिक आकांक्षाए व उम्मीदें टिकी हुई है कृपा उनकी उम्मीदों को टूटने न देना देश का अभिमान हो तुम इसको कभी झूकने न देना तथा अगली पंक्ति में सरकार का ध्यान गरीबों की समस्याओं की ओर आकृष्ट किया जिस पर उन्हें सभी श्रोताओं का बहुत समर्थन प्राप्त हुआ अपनी चुनिन्दा कविताओं के माध्यम से शब्दों में ब्यान कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
हास्य रस के माध्यम से श्री प्रताप फौजदार, श्री अरूण जैमिनी व श्री शम्भू मिश्रा आदि कवियों ने सभी श्रोताओं को हास्य रस के रंग से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर लीला के मुख्य संरक्षक व भाजपा दिल्ली प्रदेष के पूर्व अध्यक्ष श्री मांगेराम गर्ग ने कहा कि आज के समय में जहां समाज के संचालन हेतु श्रीराम के जीवन आदर्श की परमावयकता है वही रोजमर्रा के जीवन में हास्य रस की भी परमावश्यकता है। दैनिक दिनचर्या में से हास्य तो जैसे कही लुप्त ही हो गया है अतः हमें जब भी समय मिले तो हास्य को अपनाना चाहिए यह न केवल विनोद का साधन है वरन एक प्रकार की मीठी दवा भी है जो हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।
इस अवसर पर अशोक विहार की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का अभिनन्दन किया गया व उन्हें प्रतिक विन्ह भेंट किया गया तथा कायक्रम के अन्त में इस समारोह के संयोजक श्री राकेश गुप्ता व श्री विनोद अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों व अतिथियों का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चैयरमैन श्री ओमप्रकाश गोयनका, श्री बृजमोहन गर्ग-पूर्व अध्यक्ष रामलीला कमेटी, महामंत्री श्री अनिल यादव व श्री अशोक गर्ग, लीला के निर्देशक श्री नितीन बत्रा, श्री सतीस गर्ग, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री आदर्श गुप्ता व श्री संजीव गोयल जी व श्री प्रवीन सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.