(07/10/2014) 
हड़पी गई किसानों की जमीन कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आने पर होगी जांच- अनुराग ठाकुर
कैथल, 7 अक्तूबर (राजकुमार अग्रवाल): कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों की जमीन हड़पी है। कौडिय़ों के भाव जमीन का अधिग्रहण कर प्रदेश के मुयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वाड्रा को जमीन सौंपी है। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर इस घोटाले की परतें खोली जाएंगी



और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल शर्मा के समर्थन में राजौंद और बाता में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। ठाकुर ने युवाओं 

से आह्वान किया कि वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए आगे बढऩे के द्वार खोल दिए हैं। मोदी के राज में न तो किसानों के साथ अन्याय होने देंगे और न ही युवाओं 

को बेरोजगार रहने देंगे। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में किसानों को दोनों हाथों से लूटा गया है। कौडिय़ों के भाव उनकी जमीन खरीद कर प्रॉपर्टी डीलरों को बेची गई है। सोनिया गांधी के दामाद ने हुड्डा राज में अकूत 

संपत्ति अर्जित की है और गरीब जनता को लूटा गया है। अपने 10 साल के कार्यकाल में हुड्डा ने प्रदेश में विकास नहीं किया है, बल्कि हरियाणा का विनाश किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे हर क्षेत्र में आगे आएं और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। ठाकुर 

ने धर्मपाल शर्मा को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि यदि क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाई तो वे इस क्षेत्र के ऋणि रहेंगे और मौका मिलने पर ऋण चुकता करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक यहां से तो विधायक चुनकर विधानसभा गए हैं उन्होंने सदन में 

क्षेत्र की आवाज नहीं उठाई और इसी का नतीजा है कि यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। यहां के विधायक हमेशा सदन के बाहर धरने पर बैठे रहे, जबकि उन्हें सदन में क्षेत्र की बात रखने के लिए चुना गया था। ऐसे नेताओं को जनता नकार चुकी है और इस बार हरियाणा में भाजपा 

की सरकार बनना तय है। अनुराग ठाकुर के आगमन को लेकर खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। मोटरसाइकिलों के काफिलों के साथ युवा उन्हें लेकर गांव तक आए और उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल शर्मा ने कहा 

कि उन्होंने सभी समुदायों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं। यहां के युवाओं के हाथों में हथियार के बजाय रोजगार दिया जाएगा।इस मौके पर राकेश राणा, संजीव दीक्षित, पिंटू शर्मा, मुकेश गौड़, संजय भारद्वाज, संजीव राणा, श्यामलाल बात्ता, राजीव 

राणा, जयदीप राणा, संजू बाता, शकुंतला वजीरखेड़ा, रविंद्र सूर्यवंशी, रविंद्र धीमान, डॉ. संदीप राणा, रविंद्र राणा, अरुण राणा, सुरेंद्र राणा, विक्रम राणा, कुशलपाल, नकली राणा, सुखपाल राणा, शेखर राणा, सुरेश मटौर मुय रूप से मौजूद रहे।खेलों को देेंगे बढ़ावाअनुराग ठाकुर ने 

कहा कि वे इस क्षेत्र में खेल के अवसर लेकर आएंगे और युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा खेल के प्रति जागरूक हैं, पर इस क्षेत्र के युवा खेलों में रुचि नहीं दिखा रहे। यहां नए खेल स्टेडियम बनने चाहिएं ताकि युवा आगे
Copyright @ 2019.