(08/10/2014) 
लोगो के अकॉउंट से उड़ाते थे पैसे, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो लोगो को नए क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर लूटा करते थे।

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय बैंक के कर्मचारी बनकर पहले शिकार के क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर, फ़ोन नंबर और मेल आईडी पता कर लेते थे उसके बाद उसके अकॉउंट से पैसे उड़ा लेते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर तीन मामले सुलझाने का दवा किया है।
 
-नए क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पुराने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर ले लेते थे
-पुलिस ने 30 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा  किया है
                          पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों आरोपियों की पहचान सागीर उर्फ़ राजू (३१) और गोविन्द उर्फ़ राहत के रूप में हुई है दोनों आरोपियों दिल्ली के रहने वाले है और अभी तक पहाड़गंज,मंडावली और करोल बाग इलाके से साइबर क्राइम से 30 लाख की धोखाधड़ी की है। इनके पास से पांच फ़ोन,लेपटोप,स्केनर,डाटा डिटेल,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किये है यह सब सामान जुर्म करने में प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि एक बैंक के नकली कर्मचारी बन कर उससे दो लोगो ने धोखाधड़ी की है नया क्रेडिट कार्ड बनाने के बहाने पीड़ित से उसके पुराने क्रेडिट कार्ड , फ़ोन नंबर और मेल आईडी ले ली थी उसके बाद जब पीड़ित का फ़ोन नंबर ब्लॉक हो गया और मेल आईडी का पासवर्ड भी बदल दिया गया तब पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी का पता लगा। पुलिस ने एक गुप्त सुचना पर दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब मंगलवार को एक सेंट्रो कार में सवार होकर सब्जी मंडी इलाके के जगत नाथ मार्ग से जा रहे थे। 
Copyright @ 2019.