(08/10/2014) 
नई गाडियां चूराने बाले दो शातिर गिरफ्तार
नई दिल्ली। देशबंधू गुप्ता रोड इलाके में पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है दोनों वहां चोर चोरी से पहले वाहनो की रेकी करते थे और केवल उन वाहनों को चुराते थे जो काम से काम चले हों,


दोनों चोर पिछले कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे है, इनको गिरफ्तार कर पुलिस ने वहां चोरी के सात मामले सुलझाने का दावा किया है और इनके पास से तीन चोरी के वाहन भी बरामद किये है।


-केवल उन्ही वाहन चुराते थे जो कम चले हुए होते थे 
- तुरंत वाहन का नंबर बदल देते थे 
- नंबर बदलकर पुलिस को गच्चा देते थे  

                             दोनों चोरों की पहचान तालिब (45) और शबीर (42) के रूप में हुई है दोनों इतने शातिर थे वहां चोरी करने से पहले आस-पास के इलाके की रेकी करते थे उसके बाद अपना दो पहिया वाहन किसी वाहन के बराबर में लगा कर मास्टर क्री से टला खोलकर वहां लेकर चम्पत हो जाते थे। इन दोनों के शातिर दिमाग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह अपने साथ दूसरी नंबर प्लेट और नंबर के स्टिकर रखते थे चोरी करने के बाद वाहन  का नंबर बदल कर वाहन पुलिस के सामने से लेकर निकल जाते थे 28 सितम्बर को सिद्धिपुरा से अनुज कंसल ने अपनी लाल रंग की स्कूटी चोरी होने की शिकायत देशबन्धु गुप्ता रोड थाने में दर्ज करवाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विनोद नारंग ने चोरी वाली जगह के आस -पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दोनों आरोपियों को एक वेस्पा स्कूटर पर संग्धित  हालत में घूमते हुए देखा जिनके स्कूटर का नंबर कैमरे में दिखाई दे रहे था। विनोद नारंग ने नंबर के आधार पर दोनों को पकड़कर जब पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 
Copyright @ 2019.