(09/10/2014) 
ऑन लाइन लॉटरी के नाम पर ठगी, विदेशी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दिल्ली से रेकेट चला रहे एक नजीरियन को पकड़ा है। आरोपी लाटरी के नाम पर लोगो को ठगता था, इस आरोपी ने गुजरात में रह रहे एक बुजुर्ग को 2.5 करोड़ की लाटरी निकलने का लालच देकर उससे लाखों लुपये ठग लिए।

पीड़ित बुजुर्ग ने गुजरात के सूरत में मामला दर्ज करवाया था जब गुजरात पुलिस को पता लगा कि यह जालसाजी दिल्ली में बैठ कर की जा रही है तब गुजरात पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी और दोनों राज्यों की पुलिस ने आरोपी को दर-दबोचा।

- 2.5 करोड़ की लाटरी के नाम पर 66 लाख ठगे
- दिल्ली में बैठकर चला रहा था रेकेट
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग सूरत के उमरा इलाके में रहते है वह एक शिपयार्ड कंपनी से रिटारटर्ड है। उनसे एक विदेशी युवक ने ऑनलाइन लाटरी उनके नाम से खुलने की बात कहकर संपर्क किया, और कहा आपको 10.500 रूपये हमारे अकाउंट में डालने होने उसके बाद आपके अकाउंट में जीती हुई रकम डाल दी जाएगी।  इस रकम को लेने के बाद विदेशी युवक ने उनसे दोबारा संपर्क किया और कहा कि आपको जीती हुई रकम लेने के लिए कुछ टैक्स देने  होगे जो सरकारी खाते में जमा किये जायेगे। पीड़ित ने उसको 65 लाख 78 हजार 790 रूपये टैक्स की राशि बोल कर अपने अकॉउंट में डलवा लिए। उसके बाद आरोपी पीड़ित से बात करने से बचने लगा, जिससे उसे शक हुआ कि उसे लॉटरी के नाम पर लूटा गया है। उसने मामले की जानकारी सूरत में गुजरात पुलिस को दी, गुजरात पुलिस को जाँच में पता लगा की यह रेकेट दिल्ली से बैठ कर चलाया जा रहा है। गुजरात पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर नाइजीरियन युवक ऐसेका मिशेल (47) को दक्षिणी दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया यह महरोली इलाके में रह रहा था।
Copyright @ 2019.