(13/10/2014) 
डीएसएसएसबी कार्यालय पर बेरोजगार शिक्षकों का बेमियादी धरना शुरू
पिछले करीब 6 साल से दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे बेरोजगार शिक्षकों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार 13 अक्टूबर से कडकडडूमा स्थित दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। नव शिक्षक निर्माण संगठन की अगुवाई में भारी संख्या में धरना देने पहूंचे

 प्रदर्शनकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए लिखित परीक्षा का रिजल्ट तुरंत घोषित करने की मांग कर हैं। धरने में बड़ी तादाद में लड़कियां भी हिस्सा ले रही हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सांय डीएसएसएसबी कार्यालय के मुख्यद्वार पर आये अधिकारियों ने रिजल्ट घोषित करने की समय सीमा को लेकर हाथ खड़े कर दिये हैं। अधिकारियों का कहना था कि काम जल्दबाजी से नहीं होता। अधिकारियों के इस तानाशाही और अहंकारी रवैये से आक्रोषित बेरोजगार शिक्षकों ने रात को भी डीएसएसएसबी कार्यालय के सामने डटे रहने का फैसला लिया है।

धरने पर डटे बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2009 में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के लिए पोस्ट कोड 70/9  के तहत 6500 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती डीएसएसएसबी ने निकाली थी, कई साल के इंतजार के बाद फरवरी 2014 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई लेकिन अब 9 महीने बाद भी बिना किसी ठोस वजह के रिजल्ट की घोषणा नहीं की जा रही है। 22 सितंबर 2014 को भी नव शिक्षक निर्माण संगठन के बैनर तले बेरोजगार शिक्षकों ने डीएसएसएसबी के सामने प्रदर्शन किया था। इसके बाद संगठन ने 10 अक्टूबर तक रिजल्ट की घोषणा नहीं करने पर 13 अक्टूबर से बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दी थी। 

नव शिक्षक निर्माण संगठन का कहना है कि बेरोजगार शिक्षक अब तभी अपना धरना समाप्त करेंगे जब डीएसएसएसबी पोस्ट कोड 70ध्9  का रिजल्ट निकालेगी। चलो रिजल्ट लेने का आह्वान करते हुए डीएसएसएसबी आये बेरोजगार शिक्षकों ने उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से सवाल किया है कि 6 साल का इंतजार आखिर कब पूरा होगाए यह अपने आप में वल्र्ड रिकार्ड होगा कि सरकार के किसी चयन बोर्ड ने एक परीक्षा आयोजित करने में 6 साल का समय लगा दिया और अब रिजल्ट निकालने में भी आनाकानी हो रही है। बेरोजगार शिक्षकों का आरोप है कि सैंकड़ो अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी भरकम फौज की अगुवाई कर रहे डीएसएसएसबी चैयरमेन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उपराज्यपाल श्री नजीब जंग और चैयरमेन डीएसएसएसबी से जवाबतलबी करनी चाहिए। 
Copyright @ 2019.