(14/10/2014) 
महिलाओं की लैंगिग पर हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रों पर राष्ट्रवादी शिवसेना ने दी चेतावनी।
नई दिल्ली 14 अक्टूबर। ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन द्वारा बेची जा रही महिलाओं की लैंगिग पर हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र छापने पर राष्ट्रवादी शिवसेना ने कड़ा ऐतराज जताया है और कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन वस्त्रों की बिक्री तुरन्त बन्द कर कम्पनी ने हिन्दू समाज से माफी नहीं मांगी तो कम्पनी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगें।

संगठन द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य में राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि अमेजन, अमेरिकन इंटरनेशनल इलेक्ट्रोनिक कॉमर्स कम्पनीद्ध ने महिलाओं की लैंगिग पर हिन्दूओं के अराध्य देवी.देवताओं के चित्र छाप कर करोड़ो हिन्दुओं को अपमानित करने का दुःसाहस किया है जिससे विश्व के करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनएं आहत हुई है।

श्री गोयल ने कहा कि आखिर बार.बार हिन्दुओं के देवी देवताओं को ही अपमानित क्यों किया जाता हैघ् विश्व में और भी धर्म है उनके अराध्य देवों के साथ ऐसी घृणित कार्यवाही को अंजाम देने की जुर्रत क्यों नहीं होतीघ् उन्होंने कहा कि यह सब भारत सरकार द्वारा हिन्दुओं के प्रति अपनाए जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैए का ही परिणाम है कि हिन्दू देवी.देवताओं को अपमानित कर हिन्दुओं को शर्मशार किया जा रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि इससे पूर्व मकबूल फिदा हुसेन व अन्य कई यूरोपीय देशों की कम्पनियों ने भी हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित कर चुके हैं जिन पर भारतीय सरकार का रवैया लचीला रहा जिसका परिणाम हम सबके सामने है और आए दिन हमें अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस संदर्भ में तत्काल कड़ा कदम उठाए और भारतीय बाजार में इसे प्रतिबंधित करे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हिन्दुस्तान में विदेशी कम्पनियों समान बेचने की इजाजत दी है न कि सम्मान बेचने की।
श्री गोयल ने कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेजन ने उपरोक्त उत्पादों की तत्काल बिक्री बन्द कर हिन्दुओं से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो कम्पनी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे।
Copyright @ 2019.