(15/10/2014) 
हिमाचल मुख्यमंत्री ने पाॅवर लिफ्टिंग विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे हिमाचली खिलाडि़यों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । ये खिलाड़ी अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) मे 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित हो रही पाॅवर लिफ्टििंग चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रह, हैं । श्री केवल सिंह पठानिया उपाध्यक्ष हि0प्र0 वन निगम को टीम इंडिया का मैनेजर बनाया गया है ।

  इस अवसर पर खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने आषा व्यक्त की कि हिमाचल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं आरम्भ की हैं जिसके परिणामस्वरूप इस प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ।
                  मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश 20 लाख रूपए, 15 लाख रूपए, 10 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशी पुरस्कारस्वरूप प्रदान की जा रही है ।  उन्होंने यह भी बताया कि खिलाडि़यों को सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत का आरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ।
                  इस अवसर पर टीम इंडिया के मैनेजर श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस प्रतियोगिता में देश  के 63 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के भी 3 खिलाडी शामिल हैं । ये खिलाड़ी हैं -- जिला मण्डी के जोगिन्द्रनगर निवासी जीवन कुमार 120 किलोग्राम श्रेणी में, कांगड़ा जिला के भरवाना के ध्रुव सिंह 110 किलोग्राम श्रेणी में तथा कांगड़ा जिला के रैत के अजीत सिंह 100 किलोग्राम श्रेणी में भाग लेंगे ।
Copyright @ 2019.