(16/10/2014) 
व्यापारी का अपहरण कर मांगे 4 करोड़,एक गिरफ्तार
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक रियल स्टेट व्यापारी का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी। पुलिस काल डिटेल के आधार पर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचे में कामयाब हुई । इलाके में हुई इस अपहरण की घटना ने पुलिस विभाग में हड़कम मचा दिया था।

- व्यापारी का है रियल स्टेट का कारोबार 
- अपहरण की साजिश रची रिश्तेदार ने 
- पुलिस ने मामला सुलझाया 24 घंटे में
जब पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापा मारा तब पुलिस के हाथ छह आरोपियों में से केवल एक ही हाथ आया, बाकि फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त आर. ए संजीव ने बताया कि 14 अक्टूबर को सुनील कुमार कनोजिया नाम के एक व्यक्ति ने सीमापुरी थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके भांजे ऋषभ वर्मा (26) का अपहरण हो गया है और उसको छोड़ने की एवज में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। उसने पुलिस को बताया की 13 अक्टूबर को उसने अपने भांजे को सीमापुरी इलाके में छोड़ा था। १३ तारीख को रात को सुनील के पास ऋषभ के पापा हरीशचंद वर्मा का फ़ोन आया कि कोई उनसे फ़ोन करके कह रहा है कि उसने ऋषभ का अपहरण कर लिया है और अपहरणकर्ता उसको छोड़ने के लिए ४ करोड़ रूपये की मांग कर रहा है। मामले को सुलझाने के लिए एएसपी नरेंद्र सिंह मिन्हास और इंस्पेक्टर सी. आर. मीणा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी। टीम ने ऋषभ वर्मा, सुनील और हरीशचंद की फ़ोन डिटेल खंगाली। ऋषभ की खोज में फर्रुखाबाद,एटा, बेहटा और हाजीपुर में कई टीम भेजी गयी थी। लेकिन पुलिस टीम ने उसे दिल्ली से सटे गगन विहार के एक छोटे कमरे से ढूंढ निकला। मौके से पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार किया है बाकि वारदात में शामिल मिंटू,सोनू ,गुड्डु,आदेश और सुनील फरार है। आरोपी आदेश ऋषभ की रिस्तेदारी में आता है और उसी ने अपहरण की साजिश रची थी। आदेश ने अपने साथ शामिल अन्य आरोपियों को लालच दिया था कि वह उन सब को फिरौती के पैसों में से 10 लाख रुपये देगा।

Copyright @ 2019.