(17/10/2014) 
दिल्ली पुलिस की तत्परता नें लड़की को कराया मुक्त.
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब टयूशन पड़ने जा रही एक लकड़ी को कार में बैठा कर दो युवक फरार होने की फ़िराक में थे लेकिन पुलिस को सुचना देने के बाद युवकों के मंसूबो पर पानी फिर गया।

 पुलिस को गाड़ी नंबर बताने के बाद पुलिस ने भागती कार के टायर में गोली मारकर कार को रोककर लड़की को उसके परिजनों को सौप दिया और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 
     जानकारी के मुताबिक कंझावला इलाके में रसूलपुर में लड़की अपने परिवार के साथ रहती है और बारहवीं कक्षा की छात्रा है। वह रानी खेड़ा इलाके में ट्यूशन पढ़ने जाती है शुक्रवार को जब वह ट्यूशन पड़ने पहुंची तब उसका टीचर नही था। जब उसके टीचर पहुंचे तब उनके पड़ोसियों ने बताया  कि दो युवक लकड़ी को कार में बैठा कर ले गए है। मामले की जानकारी लकड़ी के परिजन और पुलिस को दी गयी। पीसीआर वेन ने नंबर की वजह से कार को ढूंढ लिया और कार रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार लड़कों ने कार की स्पीड बड़ा दी।  पुलिस ने कार को रोकने के लिए मजबूरन पहिये पर गोली मारकर कार को रोका और लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सौप दिया। दोनों लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अभी यह जानने का प्रयास कर रही है कि लड़की का अपहरण किया गया था या वह अपनी मर्जी से लड़कों के साथ गयी थी।   
Copyright @ 2019.