(24/10/2014) 
शहीद होने के कारण दिवाली, अन्नकुट का पर्व सारे गांव में नही मनाया
कैथल,24 अक्टूबर, चन्दाना गांव में उस समय मातम छा गया जब दो बहनों का एकलौते भाई के छत्तीसगढ़ में शहीद होने का समाचार मिला। दो वर्ष पूर्व ही कपिल शर्मा सुपुत्र सतपाल शर्मा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती हुआ था। इस समय इसकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ में थी जहां पर गत

दिवस नक्सली आतंकवादियों की मुठभेड़ में यह वीर गति को प्राप्त हो गया। छत्तीसगढ़ के राय खेड़ी गांव में हुए इस हमले में 15 नक्सली मारे गए जबकि सेना के 7 जवान शहीद  हुए। जिसमें से 2 वीर हरियाणा प्रदेश के थे और उनमें से एक चन्दाना गांव का कपिल शर्मा था। यह वीर अपने परिवार में सबसे छोटा था और दो बहनों किरण व नीलम का इकलौता भाई था। इसकी बहनों की भी अभी तक शादी नहीं हुई थी। इस के वीर गति को प्राप्त होने इसकी दोनों बहनों, माता,पिता का रो रोकर बुरा हाल था। माता कमला बेशुद अवस्था में पड़ी हुई थी। 22 वर्षीय इस वीर के शहीद होने से गांव ही नहीं अपितु आसपास के गांवों में भी मातम छा गया और इसके घर पर शौक व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लग गया। मिली जानकारी के अनुसार इसके शव को सेना के जवान हवाई मार्ग के माध्यम से दिल्ली लेकर आ चुके थे जिसको देर रात्रि चन्दाना गांव में लाया जाएगा। शनिवार को इसके पैतृक  गांव चन्दाना में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

सारे गांव में नही मनाया गया पर्व
इस वीर के शहीद होने के कारण दिवाली, अन्नकुट का पर्व सारे गांव में नही मनाया गया। 

किस को करेगी भैया दूज पर तिलक।
बहन किरण व निलम अब भैया दूज पर किस को  करेगी तिलक व किस को बाधेंगी राखी।

कैसे होगा घर का गुजारा बसर।
बहनों की शादी भी बडी धूमधाम से होगी, परन्तु अब यह सपना बन कर रह गया।
इस वीर के जाने के बाद अब परिवार का गुजारा बसर कैसे होगा। इस का पिता सतपाल उर्फ भरथू कैथल की अनाज मडी में मजदूरी का कार्य करता है। इस के नौकरी लगने के बाद पिता ने सोचा था कि अब परिवार का गुजारा बसर ठीक से होगा और सोचा था कि अब बहनों की शादी भी बडी धूमधाम से होगी, परन्तु अब यह सपना बन कर रह गया।

(कैथल से राजकुमार अग्रवाल रिपोर्ट )
Copyright @ 2019.