(26/10/2014) 
पहले जान से धमकी देकर और फिर शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार..
आगरा के थाना सिकन्दरा इलाके में स्थित एक इन्सटीयूट के मालिक उत्तम सिह के बेटे सुबोध के खिलाफ एक छात्रा ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है सुबोध छात्रा घर के पास का ही रहने वाला है छात्रा का आरोप है कि

2009 से सुवोध उसके साथ शाररीक शोषण  कर रहा  है छात्रा ने रैप का पहले दिन विरोध किया तो सुबोध ने  जान से मारने की धमकी  दे कर छात्रा का मुह बंद कर दिया  और उसके बाद छात्रा को शादी करने का  झांसा  देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा  छात्रा  सुबोध के  उत्पीडन से तंग हो गयी तो पीडित छात्रा ने आगरा से पडाई छोड कर  शिमला मे बी टेक की पडाई शुरू कर दी लेकिन  सुबोध  नही माना और  छात्रा को शिमला मे भी फोन से धमकाना शुरू कर दिया  और शाररीक संबध बनाने के लिये जबरन धमकाया गया  पीडित छात्रा  सुबोध  की यातनाओ से तंग आ गयी और शिमला  मे छात्रा ने सुसाईड करने का भी प्रयास किया  उसके बाद सारा  राज खुल गया और फिर छात्रा के परिजनो को मालूम चला जिस पर सुबोध  के पिता उत्तम सिह और उसके पूरे परिबार ने छात्रा के परिबार को हडकाया और आबाज खोलने पर जान से मारने की धमकी दी,पीड़ित छात्रा  के पिता इस दुनिया मे नही है माँ है पीड़ित छात्रा पहले भी कई वार थाने पर शिकायत कर चुकी है लेकिन उत्तम इंसटीयूट  उत्तम सिंह के रसूख की  बजह से छात्रा की थाने में कोई सुनवाई नहीं हुयी  उसके बाद पीड़िता अपनी माँ के साथ आगरा के एस एस पी के पास पहुंचे और अपनी आप बीती कही  एस एस पी के आदेश पर महिला थाने मे सुबोध के खिलाफ रैप का मामला दर्ज किया गया  सुवोध के पिता उत्तम सिह माँ सुमन व भाई बहन संजीब, सारिका,पिन्की ववली के खिलाफ  धमकी का मुकदमा दर्ज कराया गया है महिला थाने में सुबोध सहित सुबोध के परिावर के आठ लोगो  खिलफ मुकदद्मा आई पी सी की धारा  (376 ,504 ,506 ) में दर्ज किया गया है, पीड़ित छात्रा और उसका परिवार इतना सहमा हुआ है की वो मिडिया के सामने नहीं आना चाहता वही पुलिस भी इस मामले में मिडिया के सामने कुछ कहने से बच रही है
आगरा से संदीप सागर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.