(27/10/2014) 
वेबकास्ट होगी डीडीए आवासीय योजना-2014 यूट्यूब पर
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना-2014 के बहुप्रतीक्षित ड्रॉ को ऑनलाइन देखा जा सकता है क्योंकि डीडीए ने ड्रॉ से संबंधित पूरे कार्यक्रम की वेबकास्ट करने का फैसला किया है। ड्रॉ का वेबकास्ट एक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा जहां इसे असीमित संख्या में लोग देख सकते हैं।

डीडीए के निदेशक (सिस्टम) वीएस तोमर ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक बैठक हुई थी और डीडीए के उपाध्यक्ष ने ड्रॉ के वेबकास्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस आवासीय योजना के ड्रा के लिए पांच नवंबर की तारीख अस्थायी तौर पर तय की गई है। योजना के तहत 25,000 फ्लैटों का आवंटन विभिन्न श्रेणियों के तहत किया जाना है. इनके लिए डीडीए के पास 8.5 लाख से अधिक आवेदन आए हैं।

तोमर कहते हैं कि दिल्ली स्थित वेंडर्स ने अपने पहले के अनुभव के आधार पर हमें ड्रॉ के वेबकास्ट का प्रस्ताव दिया. हमने यूट्यूब पर वेबकास्ट का फैसला किया क्योंकि डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर वेबकास्ट करने से वेबसाइट ठप्प हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है, क्योंकि वेंडर्स द्वारा प्रस्तावित बजट किफायती है. तोमर ने कहा कि इस प्रस्ताव के तहत ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के लिए कोई सीमा नहीं होगी क्योंकि वीडियो को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। ड्रॉ की तैयारी कर रहे डीडीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रैफिक को देखते हुए एक सर्वर स्थापित करने का फैसला किया है। तोमर ने कहा कि वेबकास्ट का लिंक डीडीए की वेबसाइट पर मुहैया नहीं कराने का फैसला किया गया क्योंकि यह वेबसाइट के ठप्प होने का कारण बन सकता है।
Copyright @ 2019.