(01/11/2014) 
एटीएम में पैसे डालने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
नई दिल्ली। कंपनी के साथ धोखाधड़ी के आरोप में उसी कंपनी में काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक करीब एक महीने से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा देता आ रहा था।

 पुलिस की आर्थिक शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पास से धोखाधड़ी की रकम का कुछ हिस्सा भी बरामद कर लिया है।

- आरोपी एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था 
- पुलिस ने किये आरोपी से लाखो रुपये बरामद
पश्चिम दिल्ली के उपायुक्त रणवीर सिंह ने बताया आरोपी की पहचान हरज्ञान (21) के रूप में हुई है। वह एल-142,कैंप न-3, जे. जे. कॉलोनी में रहता था। वह मानसरोवर गार्डन  में स्थित एम/एस एसएसएमएस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था यह कम्पनी बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम करती थी। आरोपी को कंपनी की तरफ से नांगलोई का इलाका काम के लिए दिया गया था। 29 सितम्बर को कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि आरोपी ने कंपनी के साथ 73 लाख 85 हजार 100 रुपये की धोखाधड़ी की है। यह रकम आरोपी को दी गयी थी ऑडिट में यह पैसे काम आने पर जब आरोपी से पूछा गया तो उसने कहा कि यह रकम कंपनी के ऑफिस में है, और कंपनी के लोगों को गुमराह कर मौके से फरार हो गया।  मामले की जानकारी के बाद एसीपी रजौरी गार्डन  बी आर मान के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रताप सिंह,सिपाही आस मोहम्मद, सतवीर और मनोज की टीम तैयार की गयी टीम ने एक गुप्त सुचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 12 लाख 47 हजार रुपये बरामद कर लिए है .
Copyright @ 2019.