(01/11/2014) 
तीन मामलों में वांछित शार्प शूटर आया पकड़ में
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिमी जिले की पुलिस ने नवीन पहलवान गिरोह के एक शार्प शूटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है आरोपी गोलियां बरसाने में कतई भी नही झिझकता था।

थाना बाबा हरिदास नगर और जाफरपुर कला में तीन मामलों में वांछित था।  पुलिस ने इसको पकड़ने पर 25 हजार रुपये का  इनाम रखा हुआ था। इसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए है।
- 2011 में आया था नवीन पहलवान के संपर्क में

- गरीब परिवार से रखता है संबंध
- ज्यादा पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते पर चल पड़ा  

इसकी पहचान नुकूल (22) के रूप में हुई है यह घुमंहेरा गांव का रहने वाला है। इसने अपने गिरोह के साथ मिलकर कृष्ण कुमार, रविन्द्र भोला और वेद प्रकाश निवासी झुळझुली गांव के घर पर गोलियों से हमला किया था। जबकि कृष्ण कुमार और रविन्द्र भोला पर इसलिए गोलियां चलाई गयी थी क्योकि वह अलग-अलग मामलों  में नवीन पहलवान के खिलाफ गवाह थे। यह तीनो मामले बाबा हरिदाास नगर और जाफरपुर कला इलाके के है। इसने 27 अक्टूबर की देर रात अपने तीन -चार साथियों के साथ वेदप्रकाश के घर पर हमला बोला था और उसके मकान पर गोलियां चलाई थी जिस बात की शिकायत वेदप्रकाश ने जाफरपुर कला थाने में लिखवाई थी। पुलिस ने एक सुचना के आधार पर शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है और अभी अविवाहित है और इसके पिता किसान है। 2011 में यह नवीन पहलवान के संपर्क में आया था जिसके बाद यह जुर्म के रास्ते पर चल पड़ा।
Copyright @ 2019.