(07/11/2014) 
तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म मेला 14 नवंबर से दिल्ली मेें
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म मेले की मुख्‍य थीम स्‍वच्‍छता होगी। इसका आयोजन नई दिल्‍ली स्‍थित सिरी फोर्ट प्रेक्षागृह में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक होगा। बाल दिवस समारोह के दौरान दिल्‍ली में पहली बार अलग से इस तरह के समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई है।

श्री जावडेकर ने संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म मेले की थीम स्‍वच्‍छ भारत अभियान को बच्‍चों तक ले जाने में और फिल्‍मों के माध्‍यम से उनके बीच जागरूकता पैदा करने में मददगार साबित होगी। मंत्री ने बताया कि इस समारोह में बच्‍चों के लिए कई अन्‍य आकर्षण भी होंगे। उद्घाटन समारोह में श्‍यामक डावर डांस ग्रुप का प्रदर्शन, पुणे स्‍थित भारतीय फिल्‍म एवं टेलीविजन संस्‍थान (एफटीआईआई) की ओर से चलचित्रण पर कार्यशाला, कचरे से सर्वोत्‍तम पर कार्यशाला, जादुई प्रदर्शन: गार्बेज मैन पर नाटक और जाने-माने कलाकार श्री विलास नायक द्वारा स्‍वच्‍छता थीम पर बिना तैयारी के उत्‍कृष्‍ट कला प्रदर्शन इन आकर्षणों में शामिल हैं।

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा उद्घाटन समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगी। इस तीन दिवसीय समारोह में सबसे पहले दिखाई जाने वाली फिल्‍म का नाम पप्‍पू की पगडंडी है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्‍वावधान में भारतीय बाल फिल्‍म सोसायटी द्वारा इस महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है।
Copyright @ 2019.