(23/11/2014) 
नेशनल केडिट कोर (एनसीसी) की 66वीं वर्षगांठ पर समारोह
विश्‍व में युवाओं का सबसे विशाल यूनिफार्मड संगठन नेशनल केडिट कोर(एनसीसी) 23 नवम्‍बर 2014 को अपनी 66वीं वर्षगांठ परम्‍परागत उल्‍लास से मना रहा है। इस संगठन की स्‍थापना 1948 में हुई थी।

मुख्‍यालय के स्‍तर पर स्‍थापना दिवस समारोह, भारतीय रक्षा बलों के सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले शहीदों को इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्‍योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाया गया। 17 एनसीसी निदेशालय, कैडेट्स, सम्‍बद्ध एनसीसी अधिकारियों और सेना के तीनों अंगों की ओर से पुष्‍पांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट जनरल अनिरुद्ध चक्रवर्ती, महानिदेशक, एनसीसी और चुनिंदा कैडेट्स ने आज समस्‍त एनसीसी बिरादरी की ओर से पु‍ष्‍पांजलि अर्पित की। 132टीए बटालियन (ईसीओ) राजपूत के साथ एनसीसी के कैडेट्स ने छतरपुर में असोला वन्‍यप्राणी अभयारण्‍य में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया। 

एनसीसी का स्‍थापना दिवस राज्‍यों की राजधानियों में भी मनाया जा रहा है, जहां कैडेट्स ने मार्च पास्‍ट, सांस्‍कृतिक गतिविधियों और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया। 

सामाजिक कार्यों और सामुदायिक विकास की गतिविधियों में एनसीसी ने सदैव बढ़चढ़ कर भाग लिया है। कैडेट्स ने खेलों और साहसिक कारनामों के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से देश और एनसीसी को गौरव दिलाया है और निशानेबाजी एवं घुड़सवारी में पुरस्‍कार जीते हैं। 
Copyright @ 2019.