(24/11/2014) 
वाटर टैंक में ही पूरे घर का पानी शुद्ध करेगा RO
ट्रेड फेयर में हॉल संख्या 12A में भारत में पहली बार ऐसा RO सिस्टम लांच किया गया है जिसे पानी के टैंक में जोड़ कर पूरे घर में शुद्ध पानी मिलेगा! अभी तक घर में लगाये जाने वाले आरओ से केवल पीने के पानी को ही शुद्ध किया जा सकता था!

गुड लिविंग आरओ सिस्टम के निदेशक जय बंसल के कहना है की इस आरओ को छत पर सीधे टैंक से जोड़कर सीधे शुद्ध पानी लिया जा सकता है! यह सिस्टम खारे पानी से बैक्टीरिया, वायरस, आर्सेनिक, वी मेल्टस, साल्ट्स को पूरी तरह खत्म कर पीने लायक पानी बना देता है! एक घंटे में 250 लीटर पानी साफ़ करने की क्षमता है!    
Copyright @ 2019.