(01/01/2015) 
झुंझुनूं, पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2015 के कार्यक्रम में संशोधन
झुंझुनूं,। जिला निर्वाचन अधिकारी एस एस सोहता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं चुनाव 2015 के चुनाव कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

 प्रथम चरण में झुंझुनू एवं सूरजगढ़ पंचायत समिति में, द्वितीय चरण में अलसीसर, उदयपुरवाटी एवं बुहाना तथा तृतीय चरण में चिड़ावा, नवलगढ़ तथा खेतडी में चुनाव आयोजित होंगे।

पंचायत समिति तथा जिला परिषद् सदस्य के चुनाव के लिए कार्यक्रम:-

प्रथम चरण में होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना 3 जनवरी (शनिवार) को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी (मंगलवार) है इस दिन प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक नामाकंन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। प्रथम चरण के नामाकनं पत्रों की सवीक्षा 7 जनवरी (बुधवार) को प्रात: 11 बजे से की जाएगी। 8 जनवरी (गुरूवार) को प्रात: 9.30 बजे से 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन तथा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची के प्रकाशन का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों के लिए मतदान 16 जनवरी (शुक्रवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के तहत झुंझुनू एवं सूरजगढ़ जिला परिषद् के वार्ड 4, 5, 6, 17, 33, 28, से 31 तथा 35 के लिए चुनाव होगा।

द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना 9 जनवरी (शुक्रवार) को जारी की जाएगी। नाम प्रस्तुत करने की अंतिम तारिख 12 जनवरी (सोमवार) होगी। 13 जनवरी को नामाकंन पत्रों की सवीक्षा की जाएगी तथा 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 14 जनवरी को 3 बजे बाद किया जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 22 जनवरी (गुरूवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। द्वितीय चरण में अलसीसर, उदयपुरवाटी तथा बुहाना जिला परिषद् के वार्ड 1, 2, 3, 12 से 16 तथा 23 से 27 के लिए चुनाव होगा।

तृतीय चरण में होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी की जाएगी। इस चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामाकंन प्रस्तुत करने की अंतिम तारिख 20 जनवरी है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को तथा नाम वापसी की अंतिम तारिख 22 जनवरी है। चुनाव प्रतीकों का आवंटन दोपहर 3 बजे बाद 22 जनवरी को किया जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 30 जनवरी (शुक्रवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। पंचायत समिति तथा जिला परिषद् सदस्यों के चुनाव की मतगणना 5 फरवरी को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। तृतीय चरण में चिड़ावा, नवलगढ़ तथा खेतडी के जिला परिषद् के वार्ड 32, 34, 7 से 11 तथा 18 से 22 के लिए चुनाव होगा।

            अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि जिन जिला परिषद् का जो वार्ड एक से अधिक से चरणों में आ रहा है, उस वार्ड का नामाकंन उस चरण में लिया जाए, जिस पंचायत समिति के चुनाव का चरण पहले आ रहा है। 3 से 6 जनवरी के दौरान जिला परिषद् वार्ड 4,5,617,33,28 से 31,35 एवं 9 से 12 जनवरी के दौरान वार्ड संख्या 1,2,3,12 से 16, 23 से 27 तथा दिनांक 17 से 20 जनवरी के दौरान वार्ड संख्या 7 से 11, 18 से 22, 32 एवं 34 के नामाकंन पत्र जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।

पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए कार्यक्रम:-

प्रथम चरण के लिए लोक सूचना 3 जनवरी को जारी की जाएगी। 17 जनवरी (शनिवार)  को प्रात: 8 बजे से पूर्वाह्म 11 बजे तक पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए नामाकनं पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 17 जनवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 17 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंग। दोपहर 3 बजे बाद चुनाव लडऩे वाले पंच एवं सरपंचों की सूची तैयार की जाएगी तथा इस चरण के लिए मतदान 18 जनवरी (रविवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। 18 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। प्रथम चरण में उप सरपंच का चुनाव 19 जनवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे तक होगा।

            द्वितीय चरण में होने वाले पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए लोक सूचना 9 जनवरी को जारी की जाएगी। 23 जनवरी (शुक्रवार) को प्रात: 8 बजे से पूर्वाह्म 11 बजे तक पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए नामाकनं पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 23 जनवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंग। दोपहर 3 बजे बाद चुनाव लडऩे वाले पंच एवं सरपंचों की सूची तैयार की जाएगी तथा इस चरण के लिए मतदान 24 जनवरी (शनिवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। 24 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। द्वितीय चरण में उप सरपंच का चुनाव 25 जनवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे तक होगा।

            तृतीय चरण में होने वाले पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए लोक सूचना 17 जनवरी को जारी की जाएगी। 31 जनवरी (शनिवार) को प्रात: 8 बजे से पूर्वाह्म 11 बजे तक पंच तथा सरपंच के चुनाव के लिए नामाकनं पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 31 जनवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंग। दोपहर 3 बजे बाद चुनाव लडऩे वाले पंच एवं सरपंचों की सूची तैयार की जाएगी तथा इस चरण के लिए मतदान 01 फरवरी (रविवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। एक फरवरी को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। तृतीय चरण में उप सरपंच का चुनाव 2 फरवरी को पूर्वाह्म 11.30 बजे तक होगा।

प्रमुख, उपप्रमुख, प्रधान एवं उपप्रधान चुनाव का कार्यक्रम:-

जिला प्रमुख तथा पंचायत समिति प्रधान पद के निर्वाचन के लिए बैठक 7 फरवरी को होगी तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान पद के निर्वाचन के लिए 8 फरवरी की तिथि तय की गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इन चुनाव के लिए बैठक का प्रारम्भ प्रात: 10 बजे होगा। नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण पूर्वाह्म 11 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता  वापसी का समय दोपहर एक बजे तक तथा चुनाव प्रतीकों का आवटंन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का कार्य दोपहर एक बजे के तुरन्त बाद होगा। यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे के मध्य करवाया जाएगा तथा मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद या सायं 5 बजे से (जो भी पहले हो) होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद् सदस्य के लिए यदि पुनर्मतदान की आवश्यकता होती है,

Copyright @ 2019.