(02/01/2015) 
पुलिस कमिश्नर बस्सी नें दिया साल 2014 का लेखा जोखा.
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 2014 में अपने किये कार्यों का ब्यौरा देते हुए अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कार्यकर्म की शुरुआत दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सेन बस्सी ने पत्रकारों को नव वर्ष की शुभकामनाये देते हुए की, उसके बाद दिल्ली पुलिस के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया। माहौल को हल्का करने के लिए बस्सी बीच-बीच में व्यंग करते हुए भी दिखे।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर को तीखे प्रश्नो का सामना  भी करना पड़ा। रिपोर्ट में बस्सी ने बताया 2014 में दिल्ली पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए महिलाओं के लिए हिम्मत, ट्रैफिक की समस्या के लिए ट्रैफिक एप्प, क्लीयरेंस सार्टिफिकेट लेने के लिए और लॉस्ट रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एप्प लॉन्च किये है, जिनकी वजह से लोगों को फायदा हो रहा है। अब उनको थाने के चक्कर नही काटने पड़ते। पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन उगाई को रोकने के लिए एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की शरुआत की और लोगों को मोबाईल फ़ोन को हथियार बनाने के बारे में बताया गया कि अगर कोई पुलिस कर्मी किसी से पैसों की मांग करता है तो अपने मोबाईल फ़ोन द्वारा रिकॉर्ड कर ' हेल्प लाइन' नंबर पर बताये। सुरक्षा के लिए दिल्ली में जगह-जगह 3932 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है ताकि असमाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा सके। पुलिस द्वारा परिवर्तन,युवा,जन संपर्क, पहचान, आपका अपडेट,वाच स्कीम की शुरुआत की गयी इनसे पुलिस लोगों के और करीब पहुंच पायी। भीम सेन बस्सी ने बताया इस साल 2409 प्रदर्शन,361 रैलियां, 4170 धरने, 342 मेले, आदि हुए।  इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के ऊपर थी और पुलिस ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया। बीते वर्ष में पुलिस ने 55187 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो 2013 के मुकाबले ज्यादा है। जिनमे से 87 वह बदमाश थे जिनके सिर पर इनाम घोषित था, 23 गिरोह, 13 आतंकवादी और 392 ड्रग स्मगलर गिरफ्तार किये गए है।  

 बड़ा अपराधों का गिराफ़ ---- जहां पुलिस एक तरफ अपनी खूबियां गिना रही थी वही 2014 में अपराधों का गिराफ़ भी बड़ा है।  2013 में डकैती, हत्या, गैर इरादन हत्या, लूट,रेप, स्नेचिंग,धोखाधड़ी,चोरी, वाहन चोरी आदि संबंध में 73902 मामले दर्ज किये गए थे जबकि 2014 में बढ़कर इनकी संख्या 147230 हो गयी है। 

पुलिसकर्मियों को पढ़ाया जाये नैतिकता का पाठ ----- त्रिलोकपुरी दंग़ों में अपराध संवाददाता राजेश सरोहा के साथ हुई मारपीट के संबंध में जब कई पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया,तो  भीमसेन बस्सी ने उस मामले के लिए सॉरी बोलते हुए कहा पत्रकार एक बुद्धिजीवी वर्ग है और देश की आजादी से लेकर अब तक इनका समाज में विशेष योगदान रहा है, और कहा ट्रेनिंग के दौरान ही पुलिसकर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाये, ताकि आगे कोई ऐसी घटना न हो, और सम्बंधित अधिकारी को इस पर अमल करने के लिए बोला। 

पुलिस रिलीज हिंदी में भेजने के लिए बोला  ----- जब बस्सी से पूछा गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिंदी को बढ़ावा देने की बात करते है और आपके विभाग द्वारा सिर्फ अंग्रेजी में रिलीज भेजी जाती है। तो उन्होंने दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत को हिंदी में रिलीज भेजने के लिए बोला।   

माहौल बनाते रहे हल्का --- इस मौके पर पुलिस कमिश्नर बीच-बीच में माहौल को हल्का बनाते हुए नजर आये, जब उनसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की गयी तो उन्होंने कहा महिलाओं को इतना आत्मनिर्भर बनाना है कि वह अपने साथ छेड़छाड़ करने वाले की पसलियां तोड़ दे, सड़क दुर्घटना के मामलों में आई कमी के लिए उन्होंने कहा दिल्ली वालों की कृपा से ऐसा हो पाया है।   

अच्छे सुझाव माने जायेगे ---- पत्रकारों ने जब पुलिस कमिश्नर से पूछा कि आप ने कई एप्प लॉन्च किये है आपको एप्प कमिश्नर बोलना गलत नही होगा। इस सवाल पर बस्सी ने कहा आपका सेवक हुँ, आप भी कोई अच्छा सुझाव दीजिये में उसपर भी अमल करूँगा। 

होगे 4000 पुलिस जवान भर्ती ----बस्सी से जब दिल्ली की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की कमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस कमी को देखते हुए जल्दी दिल्ली पुलिस में 4000 हजार कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

ट्रक के पीछे लगे सेल्फ गार्ड --- सडक दुर्घटना पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली वालों की कृपा रही की इस साल सड़क दुर्घटना पहले के मुकाबले काम रहीं है, उन्होंने कहा कि बहुत से हादसों में देखा गया है कि कार ट्रक के पीछे पूरी तरह से घुस जाती है जिस वजह से कार सवार लोगों की मौत हो जाती है इसलिए ट्रक चालकों को अच्छी गुणवत्ता का सेफ्टी गार्ड लगवाने एक लिए बोला गया है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके

दिल्ली से रंजीता और सुशील कुमार के साथ  रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

Copyright @ 2019.