(06/01/2015) 
राष्ट्रपति ने कहा अनुसंधान प्रयासों से लोगों के जीवन में सुधार और ज्ञान का विकास होना चाहिए
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आम लोगों के जीवन में सुधार और ज्ञान के विकास के लिए अनुसंधान प्रयासों का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कोलकाता में इंफोसिस साइंस फांउडेशन द्वारा आयोजित इंफोसिस प्राइस 2014 के प्रदान किए जाने के अवसर पर एक वीडियो संदेश में यह कहा।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि विज्ञान, मानव मस्तिष्‍क‍ का सृजनात्‍मक प्रयास होता है और वह मानव जीवन की उन्‍नति तथा प्रौद्योगिकी प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाता है। उन्‍होंने इंफोसिस प्राइस 2014 के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों से भारत के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा वे समाज और विज्ञान की सेवा में स्‍वयं को समर्पित करेंगे।
उल्‍लेखनीय है कि इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने इन पुरस्‍कारों की शुरूआत की है, जो छह वर्गों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं और वैज्ञानिकों को प्रदान किए जाते हैं।
Copyright @ 2019.