(07/01/2015) 
कैलाश सत्‍यार्थी ने नॉबेल शांति पुरस्‍कार पदक राष्‍ट्रपति को भेंट किया
कैलाश सत्‍यार्थी ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को नॉबेल शांति पुरस्‍कार पदक भेंट किया और उसे राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह सत्‍यार्थी को यह पुरस्‍कार मिलने से काफी खुश हैं। उन्‍होंने पदक भेंट करने के उनके अंदाज का स्‍वागत किया और कहा कि नॉबेल पुरस्‍कार पदक को जल्‍द ही राष्‍ट्रपति भवन संग्रहालय में रखा जाएगा।

राष्‍ट्रपति महोदय ने बताया कि डॉ. सी.वी. रमण ने भी अपने नॉबेल पुरस्‍कार को स्‍वीकार करते समय अपने भाषण में अपना पुरस्‍कार राष्‍ट्र को समर्पित किया था और इस पुरस्‍कार को भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा की मान्‍यता के रूप में देखा था।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह एक भिन्‍न अंदाज है, क्‍योंकि भारत के नॉबेल पुरस्‍कार के अधिकांश पूर्व विजेताओं ने अपने पुरस्‍कार अपनी संबंधित संस्‍थाओं में रखे, जिसमें श्री रवींद्र नाथ टैगोर भी शामिल हैं जिनका पदक शांतिनिकेतन स्‍थित विश्‍व भारती में रखा गया था।

राष्‍ट्रपति ने सत्‍यार्थी द्वारा किए जा रहे विशिष्‍ट कार्यों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वह इस दिशा में अपना प्रयास जारी रखें।
Copyright @ 2019.