(07/01/2015) 
परिवार के मुखिया बच्चों को सामाजिक शिक्षा दें - बी. चन्द्रकला
परिवार के बड़े बुजु़र्ग अपने बच्चों को समझायें कि वे शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें। परिवार के मुखिया होने के नाते अपने बच्चों को सामाजिक शिक्षा दें और उनके साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के बारे में जानकारी हासिल करें।

समाज मे अफवाहें फैलाकर समाज को तोड़ने वाले तत्वों से दूर रहें। उक्त विचार आज जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला ने कोतवाली डिबाई के प्रांगण में भाईचारा, एकता कमैटी के सदस्यों एवं नगर के प्रत्येक समुदाय के संभ्रान्त नागरिकों की आयोजित बैठक में विगत दिवस नगर में दो समुदायों के बच्चों के आपसी-विवाद को लेकर फैलायी जा रही विभिन्न प्रकार की अफवाहों को खारिज़ करते हुए विचार व्यक्त किये।  उन्होंने कहा कि अधिकारी जनपद में आते-जाते रहते हैं, लेकिन डिबाई के नागरिकों को स्थायीरूप से डिबाई में ही रहना है।  अतः असामाजिक तत्वों से सावधान रहें क्योंकि ये तत्व समाज में विभिन्न प्रकार की अफवाहों को जन्म देकर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं।  उन्होने कहा कि सभी समुदाय के लोग सद्भावना के साथ अपना जीवन व्यतीत करें और नगर में भाईचारा शांथि-व्यवस्था बनाये रखें।  उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटी-छोटी घटनायें विकराल रूप ले-लेती हैं।  अतः ऐसी घटनाओं को आपस में बैठकर सुलझाना उचित होगा।  उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की एक सामाजिक जिम्मेदारी है और वह अपनी जिम्मेदारी को निभायें और किसी भी छोटे विवाद को आगे बढ़ने से रोकें।  उन्होने कहा कि डिबाई में विगत दिवस बच्चों को विवाद था और असामाजिक तत्वों द्वारा इसे साम्प्रदायिक विवाद का रूप देते हुए विभिन्न प्रकार की अफवाहें समाज में फैलायीं गयीं।  उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के विरूद्ध प्रषासन कड़ी कार्यवाही करेगा। उन्होंने डिबाई के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रयास से छोटी घटना बड़ा रूप लेने से पहले ही आपसी सद्भाव वार्ता से सुलझ गयी।  उन्होंने कहा कि भाईचारा एकता कमैटी का यह दायित्व है कि वह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रत्येक घटना को पुलिस के संज्ञान में लायें और आपस में बैठकर विवादों को निपटायें।  उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे के पूरक हैं और हम सबको मिलकर हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूत करना है।  उन्होंने बैठक में उपस्थित मेरठ रेंज के डी.आई.जी. श्री रमित शर्मा का भी डिबाई में छोटी घटना का संज्ञान लेते हुए उनके नगर आगमन पर आभार व्यक्त किया। 

बैठक में उपस्थित नागरिकों एवं पुलिस मित्रों को सम्बोधित करते हुए मेरठ रेंज के डी0आई0जी0 श्री रमित शर्मा ने बैठक के आयोजन के उद्देष्य के संबंध में कहा कि बैठक का उद्देष्य पूर्ण पारदर्षिता के साथ नागरिकों से सीधी बात कर प्रकरण की जानकारी हासिल करना है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक समुदाय के नागरिक समाज के अभिन्न अंग हैं।  उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकगण थाना एवं पुलिस के कार्यों का मूल्यांकन भी करते हैॆ।  कोई भी कार्य जन-सहभागिता के बगैर सम्भव नहीं है। उन्होंने विगत दिवस डिबाई में हुई घटना के संबंध में कहा कि नगर में अफवाहें फैलाकर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी है।  उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आष्वस्त किया कि असामाजिक तत्वों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जायेगा और इस कार्य में जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा अपराधी को छिपायें नहीं, बल्कि अपराधी को जेल पहुॅचाने में पुलिस की मदद करें।  उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा और किसी निर्दोश को परेषान नहीं किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वह इस बैठक के समापन के उपरान्त जब लौटकर अपने घरांे को जायें, तो आस-पड़ौस और अपने क्षेत्र में षांति का संदेश आवष्यकरूप से दें।  उन्होंने कहा कि बैठक में खुलकर बातें हुई हैं और पुलिस और प्रषासन द्वारा किसी कक्ष में बैठकर बातें नहीं की गयीं हैं।  उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व समाज को तोड़ते हैं। अतः ऐसे तत्वों के विरूद्ध समाज को आगे आना होगा।  उन्होंने अफवाहों से दूर रहकर समाज में भाई-चारा कायम करने की अपील उपस्थित नागरिकों से की।  उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र ऐसे कार्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और पुलिस मित्र समाज को तोड़ने वाले लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही पुलिस द्वारा करायी जाती है।  उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है।  उन्होंने कहा कि अफवाहों के कारण समाज एवं शहर की फिजा खराब होती है और इसको रोकने के लिए पुलिस को कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ता है।  पुलिस की कार्यवाही से आम नागरिकों को जटिल समस्याओं से गुजरना पड़ता है।  उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी घटनाओं को बड़ा रूप लेने से पूर्व ही आपस में बैठकर या भाईचारा एकता कमैटी के माध्यम से सुलझा लिया जाए।  इससे पूर्व भाईचारा कमैटी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों में श्री प्रेमचन्द शर्मा, श्री दिलीप गुप्ता, श्री तेजपाल शर्मा, श्री हाजी मंसूरी, श्री मुजाहिद अली, एवं पुलिस अधीक्षक देहात श्री अषोक कुमार ने सम्बोधित कर बैठक में उप

Copyright @ 2019.