(11/01/2015) 
कुख्यात बदमाश आया गिरफ्त में
नई दिल्ली। विकासपुरी इलाके में पुलिस ने महिला की चेन लूटकर भाग रहे कुख्यात बदमाश को दबोचने में सफलता पाई है। आरोपी की पहचान संदीप उर्फ कालिया के रूप में हुई है। उस पर दिल्ली के डेढ़ दर्जन थानों में लूटपाट व झपटमारी के 36 मुकदमे दर्ज हैं।

- चोरी की मोटरसाइकिल से करता था चेन स्नेचिंग की वारदात 
- वारदात के बाद मोटरसाइकिल को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो जाता था 

 वारदात से पहले आरोपी मोटरसाइकिल चुराता और उस मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देता था। वारदात के बाद वह मोटरसाइकिल को बीच रास्ते में भी छोड़ फरार हो जाता था, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बचा रहे। मंगोलपुरी निवासी संदीप अमन विहार थाने का घोषित अपराधी है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 19 मामले सुलझाने का दावा किया है। वहीं उसके पास से लूटी गई सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक महंगा मोबाइल फोन बरामद किया है। पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला सुनीता खुराना पांच जनवरी को शादी में विकासपुरी इलाके में आई थी। जैसे ही वह अपनी कार से उतरी तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर घटना के बाद महिला और उनके बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर इलाके में गश्त दे रहे विकासपुरी थाना के पुलिसकर्मियों ने संदीप को दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी विनोद उर्फ काना भागने में सफल हो गया। पूछताछ में पता चला कि उस पर लूटपाट, आ‌र्म्स एक्ट व झपटमारी के 36 मुकदमें दर्ज हैं और वह अमन विहार थाने का घोषित बदमाश है। वहीं सराय रोहिल्ला व प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। संदीप का फरार साथी विनोद भी काफी कुख्यात है।
Copyright @ 2019.