(11/01/2015) 
नितिन गडकरी ने नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के मुख्‍य मंत्रियों की बैठक बुलाई
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने 13 जनवरी को रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्‍ल्‍यूई) प्रभावित आठ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

 यह बैठक, राज्‍य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्‍ल्‍यूडी) के जरिए किए जा रहे सड़क निर्माण के त्‍वरित कार्यान्‍वयन में समस्‍याओं के समाधान के लिए बुलाई गई है। इस बैठक में छत्‍तीसगढ़, झारखंड और बिहार तथा अन्‍य राज्‍यों के पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, गृह मंत्रालय, राज्‍य पीडब्‍ल्‍यूडी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्‍य संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, वामपंथी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित 34 जिलों में सड़क संपर्क सुधारने के लिए कुल 5,474 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहा है। इसकी सड़क आवश्‍यकता योजना (आरआरपी) आठ राज्‍यों को कवर करती है, ये राज्‍य तेलंगाना, बिहार, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा और उत्‍तर प्रदेश हैं। आवंटित 5,469 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में से 4,908 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अबतक 3,299 किलोमीटर (67 प्रतिशत) सड़क निर्माण कार्य सम्‍पन्‍न हो चुका है, जिस पर 4,374 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। 
Copyright @ 2019.