(12/01/2015) 
संजय ने लिखा भारत राष्ट्रीय स्वच्छता प्रेरणा गीत, गाया उदित नारायण और शायरा खान नें
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 02 अक्तूबर, 2019 तक 'स्वच्छ भारत' का निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 'राष्ट्रीय स्वच्छता प्रेरणा गीत' l देश को समर्पित होने जा रहा है। इस गीत को पदमश्री उदित नारायण एवं शायरा खान ने स्वरबद्ध किया एवं संगीतकार तरूण भल्ला के सुन्दर संगीत से मनमोहक बना दिया, यह गीत कवि एवं गीतकार संजय वशिष्ठ द्वारा रचित व निर्माता रिंकु यादव हैं। हाल ही में यह अनूठा गीत एल.एम. स्टूडियो में रिकार्ड किया गया।

गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं

"मोदी जी की एक शपथ से जाग उठा है सारा भारत ...
बापू जी के सपने सच हो खुशहाल बनेगा मेरा भारत
स्वच्छता ही कर्म है,सेवा ही धर्म है"


यह गीत प्रधानमंत्री मोदी के '2 अक्तूबर, 2014' से शुरू 'स्वच्छ भारत मिशन' और '2 अक्तूबर, 2019' तक 'पूर्ण स्वच्छ भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा। संगीतकार श्री तरूण भल्ला के अनुसार यह गीत देश प्रेम, राष्ट्रीय स्वच्छता, सेवा, निर्माण में सहयोग और विकास जैसे मूल सिद्धान्तों के लिए सभी वर्गों को प्रेरित करता है तथा धर्म का मूल सेवा, स्वच्छता एवं शहीदों की कुर्बानी न भूलने के लिए देशवासियों को प्रेरित करता है। गीत राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए भी प्रेरित करता है।

Copyright @ 2019.