(12/01/2015) 
स्कार्पियो चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कितना भी हाईटेक होने की बात कहती रही लेकिन चोर अभी भी उससे आगे ही चल रहे है। चोरों को सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस नही पहुंच पा रही है चोरों तक। गोकलपुरी इलाके में पिछले तीन महीने में तीसरी स्कॉर्पियो चोरी की घटना सामने आई है।

-- बीती 6 तारीख को हुई थी गाड़ी चोरी 
--- सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद है पुलिस के हाथ खाली

यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसमें ईको कार से आए बदमाश महज चार से पांच मिनट में स्कारपियो को चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है।  जानकारी के मुताबिक नंद राघव अपने परिवार के साथ एफ-194, गली नंबर-3, गंगा विहार में रहते हैं। गत छह जनवरी की रात को उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो कार घर के आगे खड़ी की थी। सुबह देखा तो गाड़ी अपने जगह से गायब थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाला। इसमें चोरी की पूरी वारदात कैद थी लेकिन चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक चोर ईको कार से आए थे। इनमें एक चोर उतरकर स्कॉर्पियो के पास गया। पहले उसने आगे का गेट खोलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। लेकिन पीछे का गेट आसानी से खुल गया और फिर वह स्कॉर्पियो को लेकर चला गया जबकि उसके बाकी साथी ईको कार में ही रहे। गौरतलब है कि इलाके के पूर्व विधायक रंजीत कश्यप की स्कॉर्पियो भी इसी इलाके से पिछले दिनों चोरी हुई थी।

Copyright @ 2019.