(14/01/2015) 
बुजुर्ग महिला का हत्यारा 12 घंटे में गिरफ्तार
नई दिल्ली,पश्चिमी जिला स्टाफ ने बुजुर्ग महिला और लूट के आरोपी अनुराग जैन को गिरफ्तार किया गया, जिससे बुजुर्ग महिला की हत्या मे शामिल हथियार, लूटे गए पैसे व जेवरात व खून से सने कपड़े पुलिस नें बरामद किए हैं ।

अनुराग जैन पुत्र अनिल जैन पता मकान न 5, अरिहंत नगर, पंजाबी बाग उम्र 25 साल मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखता है। उसने बाहरवी कक्षा पास करने के बाद BA-LLB करने के लिए लोएड लॉं कॉलेज ग्रेटर नोएडा मे दाखिला लिया जो पाँच वर्षीय कोर्स था परंतु उसने छ सेमेस्टर ही पूरे किए थे और वह पढ़ाई छोड़कर अपने पिताजी के साथ गार्मेंट्स का काम शुरू कार दिया और कुछ समय बाद अपने खुद का गार्मेंट्स ट्रिम्स का व्यापार शुरू कर दिया। उसको अपने व्यापार मे घाटा हो गया । उसके पिताजी कन्स्ट्रकशन का काम करते है और सरकारी महकमे मे ठेका लेते है, वे भी नुकसान मे चल रहे थे और उनकी कंपनी को तीन साल पहले बर्खास्त कर दिया क्योकि वह शर्तों पर कार्य नहीं कर रहे थे। जो नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने लूट की वारदात करने की योजना बनाई और अंजाम तक पहुंचाया ।   

  12.01.15, को श्रीमति पूजा बंसल पत्नी Late श्री विनय बंसल पता मकान न सी-41/ए शिवाजी पार्क पंजाबी बाग दिल्ली उम्र 37 साल ने बतलाया की वह अपने सास ससुर व बच्चो के साथ उपरोक्त पते पर रहती है। उसकी बेटी महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल मे दाखिल थी व उसके ससुर ट्रांसपोर्ट सेंटर पंजाबी बाग स्थित दफ्तर (बिज़नस कार्यालय) चले गए थे । उसकी सास सुलोचना देवी व उसका पुत्र घर पर थे, समय करीब 11.15 बजे सुबह जब वह घर पर पहुची तो घर पर घंटी बजाने पर व घर के टेलीफ़ोन पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों से मदद लेकर बाहर का दरवाजा खुलवाया और Adjoining दरवाजा खुला है, जब वह दरवाजे से अंदर घुसी तो उसकी सास फर्श पर खून मे लथपथ पड़ी थी । उसने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से अपनी सास को महाराजा अग्रसेन अस्पताल मे भिजवाया । उसने अपने पुत्र  को पहली मंजिल पर बाथरूम मे बंद पाया व पहली मंजिल मे घर का सामान बिखरा पड़ा था । नकदी व जेवरात चोरी हो गए थे व सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी पाया व सीसीटीवी कैमरा का कनैक्शन टूटा पाया। किसी पड़ोसी द्वारा पुलिस को पीसीआर पर सूचित किया गया। Inspr. अजमेर सिंह स्टाफ के साथ मौका पर पहुचे व अपराध  स्थल  को सुरक्षित किया गया। शिकायतकर्ता का ब्यान हासिल किया गया जो मुकदमा No. 52/15 दिनांक 12.01.15 दफा 302/398 भा।द।स। थाना पंजाबी बाग दर्ज किया गया व तफतीश अमल मे लायी गयी ।

   मामला एक बुजुर्ग महिला की जघन्य हत्या व लूट का था, जो तुरंत श्री हरचरन वर्मा सहायक आयुकत पुलिस पंजाबी बाग की देखरेख मे चार टीमे गठित की गई पूरा नियंत्रण श्री पुष्पेंद्र कुमार उपायुक्त पुलिस पश्चिमी जिला का था जिसमे थाना प्रभारी पंजाबी बाग ईश्वर सिंह, Inspr. अजमेर सिंह ATO/पंजाबी बाग, Inspr. C.L. Meena Inspr. Invest. पंजाबी बाग, थाना प्रभारी मियांवाली नगर महेश मीना, एसआई कुलदीप सिंह, एसआई अमित कुमार, एसआई संदीप बिशनोई, एसआई विक्रम सिंह, एएसआई राज कुमार, एएसआई सुरेंदर सिंह, हवलदार जय प्रकाश, हवलदार नरेश कुमार, हवलदार कैलाश चंद, हवलदार कुलदीप, सिपाही विनोद कुमार, सिपाही रितेश कुमार, सिपाही विक्रम सिंह व सिपाही समीन्दर सिंह को शामिल किया गया । सभी टीमों द्वारा अलग अलग बिन्दुओं पर जांच अमल मे लाई गई और एक लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पलसर हवलदार नरेश कुमार व जय प्रकाश द्वारा मृतक के घर के पास खड़ी मिली थी। जिसकी नंबर प्लेट कुछ समय पूर्व ही उतरी गई लग रही थी। मोटरसाइकिल का इंजिन नंबर मिटाया हुआ था । मोटरसाइकिल के मालिक का पता चैसिस नंबर के द्वारा पता किया गया व मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-6SAF-5581 पाया व उसका मालिक अनुराग पुत्र श्री अनिल जैन पता मकान नंबर 5 अरिहंत नगर पंजाबी बाग दिल्ली मालूम हुआ। जो दिये गए पते पर जाकर मालूम हुआ की मोटर साइकल को अनुराग जैन चला रहा था परंतु घर पर हाजिर नहीं मिला तो उसके मोबाइल नंबर पर फोन करने पर उससे संपर्क किया गया । उसने पुलिस को बहकाने की कोशिश की गई और बताया की जब वह सुबह की सैर के लिए आया था तो उसकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई थी और उसने मोटर साइकल को शिवाजी पार्क मे खड़ा कर दिया । परंतु वह नंबर प्लेट के बारे मे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया व  तफतीश मे शामिल होने से भी बचता रहा । जो उसके घर के नजदीक जाल बिछाया गया व देर रात जब वह अपनी स्विफ्ट कार नंबर DL-7CN-2320 द्वारा घर पर आया तो उसको पकड़ा गया । जब उससे गहन पूछताछ की गई तो पूछताछ मे उसने अपना अपराध करना कबूल किया । चूकी उसका पिताजी व खुद व्यापार मे घाटे मे चल रहे थे । उसने सूचना प्राप्त की कि बंसल परिवार जो धनी परिवार है और वह काफी मात्रा मैं पैसा व जेवरात हासिल कर सकता है। उसने एक सप्ताह पहले घर की निगरानी की और लूट करने की योजना बनाई। लूट करने के लिए उसने चाकुओं व दाव (चोपर) पश्चिम विहार से खरीदा था । उसने मुंह ढकने के लिए एक मास्क तैयार किया । दिनांक 12.01.15 को सुबह समय करीब 6.30 बजे उसने बंसल परिवार के मकान न सी-41/ए शिवाजी पार्क पंजाबी बाग दिल्ली की दीवार फांदकर उसके अंदर प्रवेश किया । उसने बाहर के दो सीसीटीवी कैमरो के तार काट दिये व दो कैमरो की ऊंचाई अधिक होने की वजह से तार नहीं काट सका। वह घरवालों की गतिविधियो का ध्यान रखने लगा और उसने पाया की सुबह करीब 11 बजे श्री बंसल व एक औरत घर से बाहर निकले है तो उसने, उनके द्वारा खोला गया दरवाजा खुला पाया । उसने सुनहरा अवसर पाकर घर के अंदर घुस गया व प्रथम तल पर पहुँचा । मृतका सुलोचना देवी ने उसको देख लिया और शोर मचाकर उसका पीछा करने लगी तो वह ग्राउंड फ्लोर पर पहुँचा तो मृतका भी वहाँ पहुँच गई और उसको पकड़ने की कोशिश की । उसी वक्त अपराधी ने चाकू से मृतका पर वार किए । कुछ वार के बाद चाकू टूट गया तो उसने दूसरे चाकू से मृतका पर वार किए । आखिर मे उसने दाव (चोपर) का इस्तेमाल किया व उसको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह प्रथम तल पर पहुँचा और मासूम पौत्र को बाथरूम मे बंद कर दिया और घर मे लूट की वारदात को अंजाम दिया। वह जेवरात व नकदी निकाल रहा था तो उस दौरान किसी ने घर की घंटी बजाई और घर के टेलीफ़ोन पर भी फोन आया तो वह लूटी हुए जेवरात, नकदी व डीवीआर को बैग मे डालकर मकान के पिछले हिस्से से भाग गया। उसने लूटे हुए जेवरात, नकदी व डीवीआर को अपनी कार मे रख लिया और खून से सने कपड़े अपने घर मे छुपा दिये । इसके बाद उसने बचे हुए चाकुओं को गंदा नाला पंजाबी बाग मे फेंक दिया। अपनी पहचान छुपने के लिए उसने वारदात के समय मास्क का इस्तेमाल किया था। लूटे गए जेवरात, नकदी, खून से सने कपड़े व डीवीआर उसकी निशानदेही पर बरामद किए गए। 

पुलिस को आरोपी के पास से 

1        मोटर साइकल नंबर DL-6SAF-5581

2        स्विफ्ट कार नंबर DL-7CS-2320

3        13 लाख रुपेय

4        लूटे गए जेवरात

5        मोटर साइकल की चाबी

6        शिकायतकर्ता की फोर्टुनर कार की चाबी

7        मोटर साइकल की नंबर प्लेट

8        डीवीआर (सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग उपकरण)

9        वारदात मे शामिल हथियार (चाकू का टुकड़ा व चोपर)

10      खून से सने कपड़े व जूते

11      मुंह ढकने का कपड़ा (फ़ेस मास्क) बारमद हुआ है,

Copyright @ 2019.