(17/01/2015) 
एमएसएमई मंत्री ने रवांडा के किगाली में व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं इन्‍क्‍यूबेशन केन्‍द्र का उदघाटन किया
केन्द्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने आज रवांडा के किगाली में एक व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं इन्‍क्‍यूबेशन केन्‍द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर मिश्र ने रवांडा के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लघु एवं मझौले उद्यमों के विकास के लिए कौशल, प्रौद्योगिकी एवं उत्‍पाद विकसित करने से जुड़े अपने अनुभवों को रवांडा के साथ साझा करने में भारत को प्रसन्‍नता हो रही है।



उन्‍होंने कहा कि इन्‍क्‍यूबेटर के जरिये किसी बेरोजगार युवक को कुछ ही महीनों में एक उदीयमान उद्यमी में तबदील किया जा सकता है। इस इन्‍क्‍यूबेटर से वर्तमान उद्यमियों को भी बुनियादी तकनीकी कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वर्तमान उद्यमियों को कारोबार के परिचालन के सभी क्षेत्रों जैसे व्‍यावसायिक कौशल विकास, समुचित प्रौद्योगिकी की पहचान, सत्रह मौजूदा परियोजनाओं एवं व्‍यावसायिक कामकाज से जुड़ा अनुभव, परियोजना/उत्पादों के चयन, अवसरों के बारे में मार्गदर्शन इत्‍यादि हासिल करने में भी यह इन्‍क्‍यूबेटर मददगार साबित होगा।

किगाली स्थित व्‍यावसायिक प्रशिक्षण केन्‍द्र वहां के बेरोजगार युवको को उदीयमान सूक्ष्‍म एवं लघु उद्यमियों में तब्‍दील करने में अहम भूमिका निभायेगा। इस केन्‍द्र के इन्‍क्यूबेशन कार्यक्रम के तहत संभावित उदयमियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण भी मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच दशकों के दौरान एमएसएमई सेक्‍टर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के एक अत्‍यंत गतिशील क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आया है। देश के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में एमएसएमई सेक्‍टर का योगदान तकरीबन 8 फीसदी है।
Copyright @ 2019.