(21/01/2015) 
बिबेक देबरॉय ने नीति आयोग के सदस्‍य के रूप में कार्यभार संभाला
प्रतिष्ठित अर्थशास्‍त्री बिबेक देबरॉय ने आज यहां नीति आयोग के सदस्‍य के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले देबरॉय नीति अनुसंधान केंद्र, नई दिल्‍ली में प्रोफेसर थे। उन्‍होंने राजीव गांधी समकालीन अध्‍ययन केंद्र के निदेशक, केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय में सलाहकार और रेल पुर्ननिर्माण उच्‍च समिति के अध्‍यक्ष के रूप में भी काम किया है।

देबरॉय प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता, दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स, गोखले इंस्‍टीट्यूट ऑफ पॉलीटिक्‍स एण्‍ड इकोनॉमिक्‍स, इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्‍लाइड इकोनॉमिक रिसर्च, ट्रिनिटी कॉलेज केम्‍ब्रिज और साउथ एशियन स्‍टडीज सिंगापुर जैसे प्रतिष्ठित संस्‍थानों से भी जुडे रहे हैं।

देबरॉय का जन्‍म 25 जनवरी, 1955 को हुआ था और उन्‍होंने आर्थिक विषयों पर अनेक पुस्‍तकें और लेख लिखे हैं। उन्‍होंने हिंदू महाकाव्‍य का अंग्रेजी में अनुवाद किया है, जो 10 जिल्‍दों में उपलब्ध है।
Copyright @ 2019.