(12/02/2015) 
4 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रेल मंत्री ने
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज यहां एक समारोह में रिमोट कंट्रोल से झंडी दिखाकर 4 नई गाड़ियों और एक विस्तारित गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे।

रेल मंत्रालय के प्रतिष्ठान रेलटेल की टेलीप्रेजेंस सेवा से रिमोट कंट्रोल से झंडी दिखाई गई। रेल बोर्ड के दूरसंचार विभाग ने वीडियों कॉंफ्रेसिंग में तालमेल भावनगर, रांची, संतरागाछी, अनूपपुर एवं झाझा से जोड़ते हुए तालमेल किया। 

नई ट्रेने हैं 19579/19580 भावनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला लिंक एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 18629/18360 रांची- न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 68001/68008 संतरागाछी-झारग्राम एमईएमयू (सप्ताह में 5 दिन), 68749/68750 अनूपपुर अंबिकापुर एमईएमयू (सप्ताह में 6 दिन) तथा विस्तारित ट्रेन - जेसीडी तक झाझा-पटना एमईएमयू। यह सभी ट्रेनों बजट में घोषित की गई थीं 

इससे पहले कल रेल मंत्री ने 5 नई ट्रेनें और 10 फरवरी को 3 नई ट्रेनें और 9 फरवरी को 8 नई गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया था। रेल मंत्री ने इस सप्ताह रिमोट के जरिए 20 नई ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.