(25/02/2015) 
दिल्ली में बिजली सस्ती, पानी मुफ्त
नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए सस्ती बिजली और मुफ्त पानी का ऐलान किया। 1 मार्च से दिल्ली में यह सुविधा लागु हो जाएगी। जिसमे 440 यूनिट तक बिजली का बिल काम किया गया है तो महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त किया गया है।

-- 1 मार्च से होगी यह सुविधा लागु 
-- 'आप' ने किया वादा पूरा, चूनावों में किया था सस्ती बिजली और मुफ्त पानी का वादा
 दिल्ली सरकार के इस कदम से मध्यम और निम्न स्तर के परिवारों के  चेहरो पर मुस्कुराहट खिल उठी। अब दिल्ली में 400 यूनिट से कम बिजली बिल पर तकरीबन 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इससे दिल्ली की 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल भरना होगा। 200 यूनिट तक दो रुपये प्रति यूनिट देना होगा। दो सौ एक से चार सौ यूनिट की खपत पर 2.98 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल लगेगा। विधानसभा चुनावों में 'आप' की तरफ से किए गए वादों में यह अहम माना जा रहा था यह मुद्दा दिल्लीवासियों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण था क्योकि दिल्ली की अधिकांश जनता बिजली और पानी के बड़े दामों से परेशान थी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि नई दरें एक मार्च से लागू होंगी। उनके मुताबिक, दिल्लीवासी बिजली और पानी की बढ़ीं दरों से परेशान थे। अब उन्हें राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से राजधानी के 36 लाख परिवारों को फायदा होगा। हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया।
Copyright @ 2019.