(26/02/2015) 
1857 की कहानी-हरियाणा की जुबानी के मंचन की सी.एम. ने की सराहना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के ब्लाक स्तर तक इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे,

जिससे प्रदेश के लोग स्वतंत्रता संग्राम में अपने रण बांकुरों की संघर्ष भरी शौर्यगाथा से रूबरू हो सकें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को प्ररेणा मिले इसके लिए सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए वर्ष भर का कार्यक्रम तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री यहां इंडिया  इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व सीईवीए ड्रामा रेपेरट्री की ओर से आयोजित 1857 की कहानी- हरियाणा की जुबानी नामक नाटक के मंचन का दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
ब्लाक स्तर पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम: मनोहर लाल
-जनता को प्रेरणा के लिए साल भर का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार
-1857 की कहानी-हरियाणा की जुबानी के मंचन की सी.एम. ने की सराहना

  मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 की क्रांति को मेरठ में मंगलपांडे ने चिंगारी दी लेकिन जानकारी है कि उससे नौ घंटे पहले ही अंबाला से यह क्रांति शुरू हो गई थी जो अंबाला से थानेसर, पानीपत, गुडग़ांव, रेवाड़ी व झज्जर होते हुए पूरे प्रदेश में पहुंची। उन्होंने कहा अंबाला में अंबाला छावनी और तोपखाना एरिया सहित प्रदेश के कोने-कोने में उस क्रांति की यादें आज भी हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नाटक उस दौर में हयिाणा के संघर्ष की जानकारी देता है। देश की आजादी के लिए हुई इस क्रांति के लिए सभी वर्गों के लोगों संगठित होकर इस लड़ाई में कूद गए थे। हरियाणा के युवाओं, फकीरों, औरतों, किसानों और इमाम सभी का एक ही लक्ष्य अपने देश की आजादी को पाना था।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल हुए स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों के प्रति आदर प्रकट करते हुए कहा कहा कि आज हम जो स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं वह स्वतंत्रता की लड़ाई लडऩे वाले सेनानियों की बैदालत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं परिजनों को शॉल देकर भी सम्मानित किया। 
इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल, भारत सरकार के खेल सचिव, अजित मोहन शरण, पंचायती राज मंत्रालय की संयुक्त सचिव नीरजा शेखर, सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, स्थानीय आयुक्त आनंद मोहन शरण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के महानिदेशक अभिलक्ष लिखी एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सीओ शिव कुमार शर्मा सहित अन्य  गणमान्य लोग उपस्थित थे।  
Copyright @ 2019.