(27/02/2015) 
खाकी होगी खादी
दिल्ली पुलिस की खाक़ी वर्दी अब जल्द ही आपको खादी में नज़र आएगी। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज पुलिस हेड क्वार्टर में प्रेस कॉंफ्रेस कर जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की खादी वर्दी से पुलिस कर्मियों को हर मौसम में आसानी होगी। खादी कपड़ा गर्मी, सर्दी हर  मौसम में लाभदायक है जिसे पहनने से पुलिस कर्मियों को आराम मिलेगा। बीएस बस्सी ने खादी के कपड़ों की याद दिलाते हुए अपने कॉलेज के दिनों की बात भी बताई। बस्सी ने बताया कि जब वो कॉलेज में जाते थे तो उस वक्त खादी का कुर्ता पहनते थे। जिसका मुल्य उस वक्त तकरीबन 15 रुपये तक था। बस्सी ने बताया कि खादी हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी की शुरूआत की थी। 3 मीटर कपड़ा बनाने के लिए 5 लोगों की ज़रुरत होती है जिससे अगर हम खादी के कपड़े को बढ़ावा देंगे तो हमारे देश में आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी और 3 मीटर कपड़े से 5 लोगों को रोजगार मिलेगा। स्पेशल सीपी(प्रो.) राजेश मलिक और डीसीपी शरत सिंहा ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पुलिस की वर्दी खादी होनी चाहिए जिससे हमारे स्टाफ को आरामदायक वर्दी मिले।  

  इस प्रेस कॉंफ्रेस में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी के साथ ज्वाइंट सेक्ट्ररी कमिश्नर, खादी , के एस राव, डिप्टी चिफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर ,नॉर्थ, स्पेशल सीपी(एडमिन) विमला मेहरा और भी कई दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद थे
(सोमदत्त शर्मा के साथ सै. अली अब्बास नकवी)
Copyright @ 2019.