(27/02/2015) 
अंधेरे में भी मिलेगी अब कलर फोटो
रात के अंधेरे में अगर आपको कोई वीडियो बनानी हो और वहां कोई बिजली भी ना हो तो पिक्चर दिखना बहुत मुश्किल होता है और कलर फोटो की तो भूल ही जाइए।

लेकिन नरुला जापान लि. ने एक जापान टेक्नोलिजी से एक ऐसा कैमरा बनाया गया है जो आपको अंधेरे में भी पूरी कलर फूल पिक्चर देगा। ये नाइट विसन कलर कैमरा हाई रिसोलेशन का है जिसमें पूरी कलर फोटो आती है। दिल्ली के प्रगति मैदान में IETF -2015 इंटरनेशनल इलैक्ट्रोनिक टैक्नॉलिजी फेयर में यह कलर नाइट वीसन कैमरा KC 2000 लांच किया गया। यै कैमरा भारत में पहली बार लांच किया गया है। समाचार वार्ता से खास बातचीत में नरुला जापान लि. के वाइस प्रेसिंडेंट थरमिंद्र सिंह ने बताया कि इस कैमरे से भारत में डिफेंस, पुलिस, सुरक्षा, जांच ब्यूरो आदि को बहुत मदद मिलेगी। साथ ही यह कैमरा इंटरटेंमेंट , डॉक्यूमेंट्री में भी काम आ सकता है। थरमिंद्र सिंह ने बताया कि इस कैमरे से ठंड में कोहरे से भी बचा जा सकता है। जिससे कई अनहोनी टल सकती है।
थरमिंद्र सिंह का कहना है कि भारत में इस कैमरे से होने से भारत रक्षा के क्षेत्र में और भी उन्नति करेगा जिससे दुश्मनों और गलत गतिविधियों पर नजर आसानी से रखी जा सकेगी।
सोमदत्त शर्मा के साथ सै. अली अब्बास नक़वी
Copyright @ 2019.