राष्ट्रीय (04/04/2015) 
मथुरा महोत्सव का हुआ विरोध
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा ग्यारह और बारह मार्च को किये जा रहे मथुरा महोत्सव का अभी से ही विरोध शुरू हो गया है इसी विरोध के चलते आज वृंदावन मे महिला और पुरुष दौनो ने मिलकर निकाली हेमा मालिनी की शव यात्रा निकली और उसका चौराहे पर दहन कर दिए इन लोगो ने मथुरा में हर दिन मरते किसानो के लिए केंद्र सरकार से मांग की है इन लोगो का कहना है हेमा मालिनी ने जब मथुरा से चुनाव लड़ा था तो अपने प्रचार के दौरान उन्होने किसान के खेत मे गेंहू काटकर और हाथो से हेंड पम्प से पानी निकालकर किसानों के साथ मिलकर मथुरा मे सेवा करने की बात कही थी लेकिन आज जब किसान अपनी फसल बरवाद होने की वजह से मथुरा मे आधा दर्जन से अधिक किसान दम तोड़ चुके है मथुरा की सांसद हेमा मालिनी है की इस दुख की घड़ी मे किसानों के दुख बाँटने के बजाये वृंदावन मे मथुरा महोत्सव मानने वाली है जब किसान मर रहे है वही वे महोत्सव मे बालीवुड के कलाकारों के साथ नाचने गाने की तैयारी कर रही है इसी लिये आज हम इनका विरोध कर रहे है वही विरोध करने वालों का कहना है की अगर यही आलम रहा तो हम पूरे जिले मे मथुरा महोत्सव के साथ हेमा मालिनी के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे,
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.