राष्ट्रीय (04/04/2015) 
किसानो ने किया रोड जाम
मथुरा मे मूसलाधार ओला ब्रष्टि से हुई तबाही से कराह उठे किसानों ने आज मथुरा मे नोइडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे को जाम किया और फसलों के मुआवजा दिये जाने की माँग.मथुरा से गुजरते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर राया इलाके मे जाम लगाकर किसानो ने नारेबाजी की जिनकी लगातर हो रही वे मौसम बरसात और ओला ब्रष्टि मे अपनी खून पसीने से पैदा की हुयी फसल नष्ट हो चुकी है और अब ये किसान पूरी तरह से सरकार के द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे पर ही निर्भर होकर रह गये है क्योकि जिनकी फसल बरबाद हुई है वो पहले ही बैंकों के कर्जे से दवा हुआ है और अब कल ओलों ने किसानो को बिल्कुल जान से मारने का काम किया है मगर ओलों से हुयी किसान की मौतों के बाद भी केन्द्र सरकार ने इन किसानों को कोई राहत नही दी इसी लिये इन किसानों का गुस्सा सातवें आसमन पर पहुँच गया इन्होने नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जम नारे लगाये वही कल ओलों से मरे मोरों को भी हाथो मे लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया.जिसके वाद मौके पर आये अधिकारियों के काफी जोर आजमाने के बाद भी किसान जाम खोलने को राजी नही हो रहे है.वही एसडीएम माँट ने किसानों को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से मुआवज़ा दिलाने का किसानों को अस्वाशन दिया है.

मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.