राष्ट्रीय (10/04/2015) 
सुनंदा की तरह मेरा भी मर्डर करा सकती है मेहर: तस्लीमा
नई दिल्ली (साई)। सुनंदा पुष्कर हत्या मामलेसेसुर्खियोंमेंआई पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और बांग्लादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन केबीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। इन दोनों नेही बुधवार को एक दूसरेकेखिलाफ एक केबाद एक कई ट्वीट किए। विवाद नसरीन द्वारा बांग्लादेश में युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौज के सरेंडर करने को लेकर डाले गए एक पुराने वीडियो के कारण हुआ।
तस्लीमा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेहर तरार ने सुनंदा को ट्विटर पर गाली दी थी और उसके अगले दिन सुनंदा की हत्या कर दी गई थी। आज मेहर ने मुझे गाली दी है, हो सकता है कल मुझे मार दिया जाए। मुझे पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत है।' तस्लीमा के ट्विीट के जवाब में मेहर तरार ने लिखा, 'लोल! क्या यही थिंकर और लिबरल नसरीन है। मैंने उसके ट्वीट की तब आलोचना की जब मेरे विश्वास पर सवाल उठाया गया!'
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने उन पत्रकारों से पूछताछ की थी, जिन्होंने पिछले साल सुनंदा पुष्कर से उनकी मौत से कुछ घंटों पहले बातचीत की थी। पूछताछ में पुलिस पत्रकारों से यह जानना चाहती है कि क्या सुनंदा ने उनसे आईपीएल विवाद या उनके पति शशि थरूर के कथित तौर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से नजदिकीयां तो नहीं बढ़ रही या तरार कोई संवाददाता सम्मेलन करने जा रही है या नहीं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन पत्रकारों से पूछताछ की गई, उनका कहना था की सुनंदा को शक था की थरूर का तरार के साथ कथित तौर पर अफेयर चल रहा है। वहीं तरार ने एक समाचार चौनल से फोन पर बातचीत में कहा था 'दिल्ली पुलिस के पास मेरे लिए जो भी सवाल हैं मैं उनके जवाब देना पसंद करूंगी,लेकिन मैं जांच के लिए भारत नहीं आऊंगी।' उन्हें इस मामले से जोड़ने के सवाल पर तरार ने कहा था कि, मेरी सबसे बड़ी गलती यह थी कि मैंने सुनंदा को ट्विटर पर जवाब दिया।
Copyright @ 2019.