राष्ट्रीय (12/04/2015) 
झूठे दावे से पूर्व मंत्री ने पाला हाथी, अब होगी कार्रवाई

तिरूवनंतपुरम । केरल में राज्य वन विभाग अवैध रूप से हाथी पालने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहा है। पूर्व मंत्री केबी गणेश कुमार ने 21 साल पहले एक मंदिर में देने के लिए वन विभाग से यह हाथी खरीदा था।

पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 1994 में एक मंदिर को दान देने के बहाने गणेश ने विभाग से हाथी खरीदा था लेकिन वह उसे अब भी अपने पास ही रखे हुए हैं। हाथी का नाम विश्वनाथन बताया गया है। त्रिचूर के पशु अधिकार समूह हेरिटेज एनिमल टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

समूह का कहना है कि झूठे दावे के साथ वन विभाग से हाथी खरीदना सरकार को धोखा देने जैसा मामला है। एक वन्यजीव अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सरकार द्वारा जनवरी 1994 में दिए गए आदेश का उल्लंघन है और विभाग इस मामले की जांच करेगा।

Copyright @ 2019.