राष्ट्रीय (16/04/2015) 
कोई देश पनाह दे तो मैं देश छोड़ने के लिए तैयार हूं: आजम

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खान कहा, मुझे रामपुर में घटित घटना की कोई जानकारी नहीं है। मेरा नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। अपने विरोधियों और आलोचकों पर निशाना साधते हुए आजम खान ने यहां तक कह दिया कि कौन क्या कहता है, यह सोचने लगा तो एक लम्म्हा नहीं जी पाउंगा।

आजम ने कहा, अगर आप लोगों को मेरे से कोई दिक्कत है, तो वह पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर जाने के लिए तैयार हैं। उदर, दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आजम के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को जब मुलायम सिंह के घर जनता परिवार के विलय पर बैठक हो रही थी, तभी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंच कर आजम खान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

रामपुर में वाल्मीकि समाज की एक बस्ती को गिराने के विवाद में आजम खान की भूमिका संदेह के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक, आजम खान इसी क्षेत्र में बन रहे अपने मॉल की पार्किंग के लिए वाल्मीकि समाज की दलित बस्ती को उजाड़ना चाहते हैं। आजम ने इस दलित बस्ती के 50 मकानों को तोड़वाने का फरमान नगरपालिका को सुना दिया है। कहा जा रहा है कि लोगों को मुसलमान बनने के एवज में उनके घर नहीं तोड़ने का लालच दिया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि 80 लोगों ने मुस्लिम बन कर अपने घर बचाने का वादा भी सरकार से पा लिया है।

आजम खान ने कहा, 'मैंने समाज के लिए काफी काम किया है और अगर मेरी वजह से देश को खतरा हो तो देश छोड़ दूं।' वह यहां तक बोल गए कि कोई पनाह दे तो मैं देश छोड़ने को तैयार हूं।

Copyright @ 2019.