राष्ट्रीय (17/04/2015) 
कनाडा से 900 साल पुरानी मूर्ति ला रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र कनाडा से एक गजब की चीज ला रहे हैं। यह एक 900 साल पुरानी मूर्ति है जो भारत के खजुराहो मंदिर की है।  यह कनाडा कैसे पहुंची, इसके बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने उसे मोदी को लौटा दिया है।

इस मूर्ति को पैरट लेडी के नाम से जाना जाता है। 1970 की यूनेस्को कन्वेंशन का पालन करते हुए हार्पर ने इसे मोदी को सौंप दिया। यह कार्यक्रम कनाडा के संसद की लाइब्रेरी में हुआ। मोदी और हार्पर अपनी बातचीत के बाद लाइब्रेरी गए और मूर्ति सौंपने की रस्म अदायगी की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, 'कनाडा ने भारत की धरोहर श्पैरट लेडीश् लौटा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहो की यह मूर्ति ली।'

इस मूर्ति की कनाडा में मौजूदगी का पता 2011 में चला। यह एक व्यक्ति के पास मिली लेकिन उसके पास सही कागजात नहीं थे। तब अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया था। कनाडा के अधिकारियों ने तब भारतीय अधिकारियों से संपर्क साधा। बातचीत हुई और इसे भारत को लौटाने का फैसला किया गया।

Copyright @ 2019.