राष्ट्रीय (18/04/2015) 
बारिश का सिलसिला थमा, मौसम हुआ साफ अब तेजी से बढ़ेगी गर्मी
सिवनी । लंबे समय से जारी बादलों की लुकाछिपी और बारिश के कहर से अब लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे शुक्रवार को भी बादलों की टोली आसमान पर हलकी हलकी छाए रही।
शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए हैं, जो शाम तक छंट गए। मौसम विभाग के मुताबिक अब बारिश का सिलसिला खत्म हो चुका है। अगले सात दिनों में गर्मी में जबर्दस्त इजाफा होगा।गुरुवार सुबह से ही तेज धूप खिली, जिससे दस बजते-बजते खासी गर्मी पड़ने लगी। गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को सुबह दस बजे का तापमान करीब चार डिग्री उछलकर 28.2 पर पहुंच गया। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि चूंकि पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर महाकौशल और विदर्भ क्षेत्र में महसूस किया जा रहा था, जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र यहां बन रहा था।उल्लेखनीय होगा के इस माह आठ तारीख से बारिश का जो ताण्डव आरंभ हुआ था, वह लगातार ही जारी रहा। सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि अब तेजी से तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। 
सूत्रों की मानें तो मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 28 अप्रेल को एक बार फिर वेस्टर्न डिर्स्टवेंस के चलते सिवनी के आसमान में बादलों की वापसी दर्ज हो सकती है। इसके बाद 29 अप्रेल से 1 मई तक मौसम साफ रहने के बाद 2 और तीन मई को पुनः बादल और बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
Copyright @ 2019.