राष्ट्रीय (20/04/2015) 
सीवान में 7 लोगों की हुई सड़क हादसे से मौत

बिहार में सीवान जिले के बढ़वलिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़यि मोड़ के निकट आज सुबह एक सवारी गाड़ी और ऑटो रिक्शा के बीच सीधी टक्कर में सात छात्रों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ छात्र समेत करीब 13 लोग एक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर कोचिंग करने सीवान शहर आ रहे थें, तभी विपरीत दिशा से सब्जी लेकर जा रही एक सवारी गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गयें।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो अन्य की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घायलों में से कुछ को को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ के परिजन घायलों को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल चले गये है।

इस बीच घटना के बाद उग्र लोगों ने सीवान सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और अस्पताल में आग लगा दी। उग्र लोगों ने अस्पताल परिसर में खड़े एक एम्बुलेंस समेत पांच वाहनों को भी जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उग्र लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटा दिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास में लगे है। शहर के कई हिस्सों में उग्र लोग प्रदर्शन कर रहे है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जाती है। 

Copyright @ 2019.